Panchayat Actress Felt Awkward in Kiss Scene: पंचायत की रिंकी को सचिव जी को किस करना लगा अजीब, मेकर्स ने बदलवाया सीन! (View Details)
Prime Video (Photo Credits: Instagram)

Panchayat Actress Felt Awkward in Kiss Scene: 'पंचायत' की रिंकी यानी एक्ट्रेस सान्विका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पंचायत 'सीजन 4' की शूटिंग के दौरान मेकर्स ने एक रोमांटिक किसिंग सीन भी रखा था, लेकिन ये सीन करना उनके लिए काफी असहज हो गया था. बीते 24 जून को रिलीज हुई पंचायत सीजन 4 में रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी को आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है. शो में दोनों के बीच रोमांटिक सीन भी शामिल हैं, ताकि ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को और रियल और दिलचस्प बनाया जा सके. लेकिन जब किसिंग सीन की बारी आई, तो रिंकी यानी सान्विका को यह सीन करने में दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद मेकर्स को सीन बदलना पड़ा.

सान्विका ने इंटरव्यू में बताया कि यह सीन उन्हें असहज लग रहा था, इसलिए बाद में इसे स्क्रिप्ट से हटा दिया गया. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है, और फैंस अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. फिलहाल, पंचायत सीजन 4 को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. पर सचिव जी और रिंकी की जोड़ी लोगों के बीच खास चर्चा में है. दर्शकों का मानना है कि इस नए सीजन में राजनीति ज्यादा डाल दी गई है, जिसके चलते शो की मासूमियत गायब हो गई है.

किस करने में असहज हुईं पंचायत की रिंकी:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

प्राइम वीडियो के इस शो में जितेंद्र, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सान्विका और अशोक पाठक जैसे प्रमुख कलाकार है.