Indians inducted into Oscars Academy: कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया समेत 534 हस्तियों को मिला एकेडमी सदस्यता का आमंत्रण
Ayushmann Khurrana, Kamal Haasan (Photo Credits: Instagram)

Indians inducted into Oscars Academy: भारतीय सिनेमा के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण तब सामने आया जब अभिनेता कमल हासन और आयुष्मान खुराना को ऑस्कर एकेडमी की सदस्यता के लिए आमंत्रित किया गया. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 26 जून को 534 नए सदस्यों को आमंत्रित किया, जिसमें भारत समेत दुनिया के कई नामचीन कलाकारों और फिल्म प्रोफेशनल्स को शामिल किया गया है. कमल और आयुष्मान के अलावा इस सूची में भारत से फिल्ममेकर पायल कपाड़िया, डॉक्यूमेंट्री मेकर स्मृति मंध्रा, कास्टिंग डायरेक्टर करण माली, सिनेमैटोग्राफर रणबीर दास, और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मैक्सिमा बसु जैसे नाम भी शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, इस नए बैच में अरीयाना ग्रांडे, जेसन मोमोआ, डेव बॉतिस्ता, कॉनन ओ’ब्रायन, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, सेबेस्टियन स्टैन, ऑब्री प्लाज़ा, गिलियन एंडरसन और किएरन कल्किन जैसे लोकप्रिय सितारों को भी आमंत्रण मिला है. अगर ये सभी सदस्य आमंत्रण स्वीकार करते हैं, तो एकेडमी की कुल सदस्य संख्या 11,120 हो जाएगी, जिसमें से 10,143 सदस्य वोटिंग के पात्र होंगे. खास बात यह है कि इस साल के नए आमंत्रित सदस्यों में से 41 फीसदी महिलाएं हैं, 45 फीसदी अंडररिप्रेजेंटेड कम्युनिटीज से आते हैं, और 55 फीसगी अमेरिका के बाहर के 60 देशों और क्षेत्रों से हैं.

ऑस्कर 2026 का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा. इसके लिए नॉमिनेशन की वोटिंग 12 से 16 जनवरी 2026 के बीच होगी और ऑफिशियल नॉमिनीज की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी. कॉनन ओ’ब्रायन इस बार ऑस्कर को होस्ट करेंगे. यह नई सूची न सिर्फ वैश्विक विविधता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि भारतीय सिनेमा को अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से लिया जा रहा है.