गणेश आचार्य के खिलाफ एक और महिला डांसर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

महिला ने गणेश आचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि डांस सिखाने की बजाए वो मेरे गले और गाल पर किस करना शुरू कर दिया. ऐसे में जब मैं रोकने की कोशिश की तो उसने बेड पर धक्का दे दिया.

गणेश आचार्य के खिलाफ एक और महिला डांसर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
गणेश आचार्य (Image Credit: Instagram)

मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि अब एक और महिला डांसर ने गणेश आचार्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (National Commission for Women) का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल कुछ दिन पहले ही एक महिला अस्सिस्टेंट डांसर (Assistent Dancer) ने गणेश आचार्य पर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि वो उसे जबरदस्ती पोर्न (Porn) देखने का जबाव डालते थे. मिडडे की खबर के मुताबिक अब एक और सीनियर बैकग्राउंड डांसर ने गणेश आचार्य के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है.

महिला के मुताबिक उसके साथ ये घटना 3 दशक पहले हुई थी. हालांकि उस दौरान उसने अपनी आवाज नहीं उठाई थी लेकिन गणेश आचार्य पर हाल ही में हुई FIR के बाद उन्हें साहस मिला है. इसलिए वो इस वाकये को सबके सामने ला रही हैं. महिला ने मिड डे से बात करते कहा बताया कि  1990 में मैं एक नॉन मेंबर डांसर थी और अंधेरी के साहिबा हॉल में डांस के लिए जाते थे. जहां कई डांस मास्टर क्लास लेते थे, आचार्य उस समय कमल मास्टर जी को असिस्ट करते थे. एक दिन गणेश ने डांस सिखाने के लिए हम सभी को सांताक्रुज़ ईस्ट में अपने क्लासेस में बुलाया. उसका अस्सिटेंट रविवार को मुझे लेने आया. वो एक होटल के रूम में लेकर गया.

महिला ने आगे बताया कि पहले तो उसे कोई शक नहीं हुआ. जब रूम में दूसरे कोई स्टूडेंटस नहीं आए तो मैंने आचार्य से इस बारे में पूछा उन्होंने कहा कि अस्सिटेंट बाकी सबको लेने गया है. लेकिन उसके बाद उन्होंने डांस सिखाने की बजाए मेरे गले और गाल पर किस करना शुरू कर दिया. ऐसे में जब मैं रोकने की कोशिश की तो उसने मुझे बेड पर धक्का दे दिया. उसके बाद मुझसे शादी करने की बात कहने लगा. उस दौरान भी मैंने ना कहा लेकिन वो लगातार जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद मैंने कहा कि मैं पीरियड में हूं. इतना सुनने के बाद वो मेरे उपर से हट गया और कहा कि 'क्या यार मूड खराब कर दिया'. जिसके बाद मैं वहां से भाग खड़ी हुई और उसके क्लास में दोबारा कभी नहीं गई.

दूसरी तरफ मिडडे से बात करते हुए गणेश आचार्य ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि कुछ लोग मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं. क्योंकि मैंने उन सभी के खिलाफ आवाज़ उठाई हैं. वो मेरे खिलाफ और भी चीजें कर सकते हैं लेकिन मैं हार नहीं मानने वाला हूं.


\