Katrina Kaif के साथ तलाक के सवाल पर Vicky Kaushal ने पत्रकार की कर दी बोलती बंद, जवाब सुनकर आपके दिल में भी एक्टर के लिए बढ़ जाएगी इज्जत (Watch Video) 
विकी कौशल (Photo Credits: Instagram)

Vicky Kaushal: विकी कौशल 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना कैफ के साथ शादी के बंंधन में बंधे थे, दोनों हमेशा ही एक दूसरे के साथ स्पॉट होते हैं और खुश नजर आते हैं. पर एक पत्रकार महोदय को न जाने क्या हुआ,  कि उन्होंने विकी से तलाक के संबंध में सवाल पूछ लिया. पर विकी भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी बोलती बंद करने वाला जवाब दिया. Zara Hatke Zara Bachke Trailer: Vicky Kaushal और Sara Ali Khan स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 2 जून को सिनेमाघरों में लगेंगे हंसी के ठहाके (Watch Video)

हाल ही में विकी कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर तलाक के इर्द गिर्द घूमता है तो इसी को ध्यान में रखते हुए एक पत्रकार ने विकी से सवाल किया. क्या आपको कैटरीना कैफ से कोई अच्छी हीरोइन मिलती है तो तलाक करके दूसरी शादी करनी चाहिए? पहले तो इस सवाल को एक्टर ने काफी मजाकिया तौर पर लिया और कहा, शाम को घर भी जाना है, ऐसे ऐसे टेढ़े मेढ़े सवाल पूछ रहे हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

विकी ने आगे कहा, बच्चा हूं अभी बड़ा तो हो लेने दो. कैसे जवाब दूं इसका जो आपने इतना खतरनाक सवाल पूछा है. आखिर में विकी ने कहा कि उनकी शादी जन्मो जन्मो के लिए है. विकी का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद तमाम मीडिया कर्मियों ने तालियां बजाई.

बात करें जरा हटके और जरा बचके की तो यह एक कॉमेडी ड्रामा पारिवारिक फिल्म है. फिल्म में विकी और सारा पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं. पहले तो दोनों में बहुत प्यार रहता है और बाद में बाततलाक पर पहुंच जाती है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है, यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मुंबई के ट्रैफक जाम से तंग आकर Amitabh Bachchan ने अनजान बाइकर्स से मांगी लिफ्ट, तस्वीर शेयर कर जताया आभार (View Pic)