Nykaa Femina Beauty Awards 2020: दीपिका, कैटरीना, अनुष्का और कार्तिक संग बॉलीवुड के कई सितारों ने रेड कारपेट पर जमाया रंग, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड सितारों (Bollywood Celebs) के लिए अवॉर्ड फंक्शन का सीजन आ चुका है. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) के बाद अब फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स (Femina Beauty Awards 2020) का आयोजन किया गया. जहां एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सितारों का मेला लगा. इस मौके पर कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन, रकुल प्रीत, अलाया एफ, रेहा चक्रवर्ती, अनन्या पांडे, अदिति राव हैदरी, सोनल चौहान, एली अवराम और श्रुति चौहान जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज नाम इस फंक्शन के रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरते दिखाई दिए. इस दौरान इन सभी का गेटअप एक से बढ़कर एक नजर आया.
अनुष्का शर्मा ने जहां मेटालिक कलर का यूनिक गाउन पहन जहां सभी का ध्यान खिंचा वहीं दीपिका पादुकोण का ब्लैक गाउन कम कातिलाना नहीं था. कैटरीना ने रेड कारपेट पर बिजलियां गिराने के लिए जहा वाईट कलर का गाउन पहना वहीं अनन्या पांडे की बार्बी फ्रॉक ने सभी का दिल जीत लिया. आप भी देखिए सितारों से भरी इस शाम की खूबसूरत तस्वीरें.
अनुष्का शर्मा
दीपिका पादुकोण
कैटरीना कैफ
अनन्या पांडे
अलाया एफ, रकुल प्रीत और रेहा चक्रवर्ती
कार्तिक आर्यन
सितारों से सजे इस अवॉर्ड फंक्शन के नजारे को देख कहना गलत नहीं होगा कि कोई भी इसकी चमक में आसानी से खो जाए.