Salman Khan ने महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए भेजी राहत सामग्री

खबर के मुताबिक जैसे ही सलमान खान को इस बारे में जानकारी मिली उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. जिसके बाद 500 राशन किट्स मुहैया करवाए हैं.

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

सोनू सूद के बाद अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) भी महाराष्ट्र (Maharashtra) में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. उन्होंने 5 ट्रक राहत पैकेज के चिपलून, महाड और कई अन्य आंतरिक क्षेत्रों में भेजे हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक जैसे ही सलमान खान को इस बारे में जानकारी मिली उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. जिसके बाद 500 राशन किट्स मुहैया करवाए हैं. हर किट में 5 किलो चावल और गेंहू, 2 किलो दाल, 1 लिटर तेल, 1 किलो चायपत्ती, 2 किलो मिस मसाले, 5 हजार सेनेटरी नेपकिन और 50 हजार बिस्किट के पॉकेट और पानी की बोतल भेजी है.

युवा शिवसेना लीडर राहुल कनाल ने बताया कि सलमान ने आगे भी मदद के लिए इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा वो लोकल लोगों से पूछकर जरूरत की चीजें बताए जिसे वो आगे भी प्रोवाइड करवा देंगे.

इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने भी महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी टीम और जरूरत की चीजें भेजी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. जिसके सेट से कई तस्वीरें सामने आ चुकी है. जिसमें दबंग पहले से ज्यादा स्लिम और फिट दिखाई दे रहे हैं.

Share Now

\