नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं बल्कि बाला साहेब ठाकरे के किरदार के लिए ये एक्टर था फर्स्ट चॉइस

बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया है.

फिल्म 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credits: Still)

बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray)   की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)  ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया है. हम पहले ही आपके लिए इस फिल्म की समीक्षा पेश कर चुके हैं. नवाज की इस फिल्म को हमने 3.5 स्टार्स दिये हैं. हमारे रिव्यू में हमने आपको बताया था कि बाल साहेब ठाकरे के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी आपका दिल जीत लेंगे. साथ ही हमने यह भी बताया था कि यह फिल्म बाल ठाकरे के विचारों की तरह बिल्कुल निडर है.

अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. खबरों की माने तो बाल साहेब ठाकरे के किरदार के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. मिड डे से बात करते हुए इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर रोहन मापुसकर ने कहा कि, "मेकर्स लीड रोल के लिए इरफान खान (Irrfan Khan)  को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन कुछ भी प्लान के अनुसार नहीं हुआ. अभिजीत पानसे, संजय राउत और मैं इस बारे में विचार कर रहे थे. इरफान किसी दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त थे. 2-3 महीने बाद ही वह इस फिल्म को टाइम दे सकते हैं."

यह भी पढ़ें:-  Thackeray Movie Review: बाला साहेब ठाकरे के रुप में आपका दिल जीत लेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

आपको बता दें कि फिल्म 'ठाकरे' में अमृता राव (Amrita Rao) ने भी अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने बाला साहेब ठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे का रोल प्ले किया है. अभिजीत पानसे के निर्देशन में बनी इस फिल्म को संजय राउत ने प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\