अंगद बेदी के साथ अपने रिश्ते पर नोरा फतेही ने कहा- ब्रेकअप के बिना मेरे अंदर की आग वापस नहीं आती
जब 'दिलबर दिलबर' गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) का ब्रेक अप हुआ था, तब सभी लोग हैरान रह गए थे. उनकी जोड़ी फैन्स को बेहद पसंद आती थी लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी.
जब 'दिलबर दिलबर' गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) का ब्रेक अप हुआ था, तब सभी लोग हैरान रह गए थे. उनकी जोड़ी फैन्स को बेहद पसंद आती थी लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. साल 2018 में अंगद बेदी ने नेहा धूपिया (Neha Dhupia) से शादी रचाई. अब नोरा फतेही ने अंगद बेदी के साथ ब्रेकअप पर बयान दिया है. जूम से बात करते हुए नोरा में कहा कि, "हर लड़की के साथ जिंदगी में ऐसा एक बार जरुर होता है. मेरे लिए वो मुश्किल था क्योंकि मुझे उस अनुभव की उम्मीद नहीं थी. मैं बिल्कुल टूट चुकी थी."
इसके आगे नोरा ने कहा कि, "2 महीने तक मुझे कुछ काम करने की इच्छा नहीं होती थी. लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि उस अनुभव ने मुझे बदल दिया. बीच में मैंने अपने करियर को लेकर उम्मीद खो दी थी लेकिन ब्रेकअप के बाद मेरे अंदर की आग वापस आ गई. मुझे ऐसा लगा कि अब मुझे काम करना है और सबको गलत साबित करना है. मुझे उस ब्रेकअप पर पछतावा नहीं है क्योंकि ब्रेकअप के बिना मेरे अंदर की आग वापस नहीं आती. मुझे खुद को पाने के लिए उस आग की जरुरत थी."
यह भी पढ़ें:- होली पर नोरा फतेही और डीजे स्नेक ने मचाया हंगामा, क्या करेंगे एक साथ काम?
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही को फिल्म 'बाटला हाउस' में देखा जाएगा. फिल्म में जॉन अब्राहम, रवि किशन, प्रकाश राज और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 15 अगस्त, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.