साल 2020 बॉलीवुड के लिए किसी ग्रहण से कम नहीं रहा हैं. एक से बढ़कर एक्टर को खोने के बाद अब इंडस्ट्री ने अपने टैलेंटेड डायरेक्टर निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) को भी खो दिया है. जानकारी के मुताबिक अब निशिकांत कामत भी इस दुनिया में नहीं रहें. पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी. जिसके चलते उन्हें हैदराबाद के AIG अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अस्पताल में लंबी लड़ाई लड़ने के बाद भी निशिकांत को बचाया नहीं जा सका. अब उनका निधन हो गया है. वो वो लीवर संबधित बीमारी से जूझ रहें थे. इस बात की जानकारी की अभिनेता रितेश देशमुख और अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है. दरअसल अभी से कुछ घंटे पहले भी निशिकांत को लेकर खबर आई कि उनका निधन हो गया है. जिसके बाद मिलाप जावेरी ने गलती मानते हुए खबर को गलत माना.
लेकिन अब अजय देवगन और रितेश देशमुख जैसे निशिकांत के करीबियों ने सोशल मीडिया के जरिये उनके निधन की खबर सभी को बताते हुए. उन्हें श्रद्धांजली दी है.
My equation with Nishikant was not just about Drishyam, a film which he directed with Tabu and me. It was an association that I cherished. He was bright; ever-smiling. He has gone too soon.
RIP Nishikant 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 17, 2020
I will miss you my friend. #NishikantKamat Rest In Peace. 🙏🏽 pic.twitter.com/cqEeLbKJPM
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020
Director #NishikantKamat passed away at 1624 hours today. He was suffering from Liver Cirrhosis for the past two years: AIG Hospitals, Hyderabad https://t.co/86NL4bEJR4
— ANI (@ANI) August 17, 2020
आपको बता दे कि 50 वर्षीय निशिकांत कामत AIG अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, वो लीवर संबधित बीमारी से जूझ रहें थे. अस्पताल की एक टीम उनके हेल्थ पर नजर बनाए हुए थी. इस टीम में कई Gastroenterologists, Hepatologists भी हैं.
निशिकांत कामत ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से बतौर निर्देशक शुरू की. जिसके बाद निशिकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी की हिट फ़िल्में दी. दृश्यम, 'मदारी', 'फोर्स' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी शानदार फिल्में देने वाली निशिकांत ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में नेगेटिव किरदार भी निभाया.