Nishikant Kamat Health Update: फिल्ममेकर निशिकांत कामत की तबीयत अब भी है गंभीर, ICU में हैं एडमिट

निशिकांत कामत ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से बतौर निर्देशक शुरू की थी. जिसके बाद निशिकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी की हिट फ़िल्में दी.

निशिकांत कामत (Image Credit: Instagram)

नामी डायरेक्टर निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) की तबीयत को लेकर ताजा जानकारी की ये सामने आ रही है कि उनकी तबीयत अब भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि स्थिर है. अस्पताल ने निशिकांत कामत की हेल्थ अपडेट साझा की है. AIG अस्पताल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में दावा किया गया है कि 50 वर्षीय निशिकांत कामत 31 जुलाई को AIG अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, वो लीवर संबधित बीमारी से जूझ रहें हैं, वो ICU में एडमिट है और एक टीम उनके हेल्थ पर नजर बनाए हुए है. इस टीम में कई Gastroenterologists, Hepatologists भी मौजूद हैं. उनकी कंडीशन अभी गंभीर बनी हुई है लेकिन वो स्थिर हैं. हम उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.

आपको बता दे कि कल जैसे ही ये खबर सामने आई की निशिकांत कामत की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया. निशिकांत कामत ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से बतौर निर्देशक शुरू की थी. जिसके बाद निशिकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी की हिट फ़िल्में दी. दृश्यम, 'मदारी', 'फोर्स' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी शानदार फिल्में देने वाली निशिकांत ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में नेगेटिव किरदार भी निभाया था.

इसके अलावा निशिकांत ने रितेश देशमुख के साथ मराठी सिनेमा में 'लय भारी', 'फुगे' जैसी हिट फ़िल्में भी दी.

Share Now

\