#BirdBoxChallenge: फिल्म देख आंख पर पट्टी बांधकर स्टंट कर रहे हैं लोग, नेटफ्लिक्स ने दी चेतावनी
नेटफ्लिक्स (Netflix) की ओरिजिनल थ्रिलर फिल्म 'बर्ड बॉक्स' (Bird Box) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. 'बर्ड बॉक्स' में Sandra Bullock ने प्रमुख भूमिका निभाई है और Susanne Bier ने इस फिल्म का निर्देशन किया है
नेटफ्लिक्स (Netflix) की ओरिजिनल थ्रिलर फिल्म 'बर्ड बॉक्स' (Bird Box) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. 'बर्ड बॉक्स' में Sandra Bullock ने प्रमुख भूमिका निभाई है और Susanne Bier ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में बताया गया है कि एक रहस्यमयी शक्ति की वजह से शहर में कई लोगों की जान चली गई है. जो भी इस शक्ति को देखता है, उसकी मौत हो जाती है. इस अलौकिक शक्ति से बचने के लिए एक महिला आंख पर पट्टी बांधकर यात्रा करती है. मूवी की थीम पर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं और साथ ही लोग उस महिला की तरह आंख पर पट्टी बांधकर स्टंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बर्ड बॉक्स चैलेंज (Bird Box Challenge) तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपने दोस्तों को यह खतरनाक स्टंट करने की चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स ने खुद लोगों को चेतावनी दी है. नेटफ्लिक्स के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है, "यकीन नहीं हो रहा है कि यह कहना पड़ रहा है मगर बर्ड बॉक्स चैलेंज की वजह से खुद को नुकसान न पहुंचाएं. हमें नहीं पता है कि इस चैलेंज की शुरुआत कैसे हुई. हम आपके प्यार की सराहना करते हैं लेकिन इस साल की मेरी बस एक ख्वाहिश है कि मीम्स की वजह से आप अस्पताल न पहुंचे."
यह भी पढ़ें:- Sacred Games 2: नेटफ्लिक्स ने की शो के दूसरे पार्ट की घोषणा, सामने आया ये टीजर वीडियो
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स यूजर्स फिल्म 'बर्ड बॉक्स' को बेहद पसंद कर रहे हैं. Eric Heisserer ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है. यह फिल्म Josh Malerman की नॉवेल 'बर्ड बॉक्स' पर आधारित है.