Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Wedding: बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी करने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थी जिसमें ये कपल बेहद खूबसूरत अंदाज में सजा-धजा नजर आया. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग भी इन्हें बधाई देते हुए इनकी आपसी बॉन्डिंग की सराहना कर रहे हैं.
अब इंटरनेट पर नेहा और रोहन की रिंग सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को फैंस से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिलता दिखाई दे रहा है. वीडियो में नेहा और ओरहन अपने रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में नेहा वाइट शर्ट और रेड स्कर्ट में तो वहीं रोहन वाइट सूट पेंट और लाल रंग की पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है.
बताया जा रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत 26 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. इनकी शादी मोहाली में आयोजित की जाएगी जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और यार-दोस्त नजर आएंगे.