दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की आज 41 वीं शादी की सालगिरह हैं. शादी की सालगिरह के मौके पर नीतू ने ऋषि कपूर की याद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया. ऋषि कपूर आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं पिछले साल उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन उनके लाखों-करोड़ों फैंस आज भी उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी पत्नी नीतू ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर भावुक होकर ऋषि के साथ वीडियो शेयर किया हैं जिसमें नीतू ने इमोशनल गाने के साथ अपने प्यार की यादों को ताजा किया.
नीतू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की सालगिराह के मौके पर ऋषि को याद करते हुए वीडियो शेयर किया हैं जिसमें नीतू और ऋषि के कुछ यादगार लम्हों को शेयर किया हैं और वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने 'हम हैं इस पल यहां' का गाना लगाया हुआ हैं. साथ ही नीतू ने टूटे हुए दिल के इमोजी के साथ शेयर कर कैप्शन में लिखा, "आज 41 साल पूरे हुए होते." इस इमोशनल पोस्ट के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता हैं नीतू ऋषि को कितना याद कर रही हैं. उनकी इस पोस्ट से उनका दर्द छलक रहा हैं. नीतू के इस पोस्ट पर उनके कई सारे फैंस कमेंटस कर उन्हें स्ट्रोंग रहने की सलाह दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Alia Bhatt और मां नीतू कपूर संग रिद्धिमा कपूर साहनी ने रणथंभौर रिजॉर्ट से सेल्फी की शेयर
View this post on Instagram
बता दें की ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को सर एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हुआ था. ऋषि कपूर कैंसर से पीडीत थे. उनका इलाज न्यूयॉर्क में तकरीबन 1 साल से वक्त चल रहा था. कैंसर पर मात देने के बाद ऋषि कपूर मुंबई लौटे. इलाज के दौरान नीतू सिंह हमेशा ऋषि के साथ उनकी ढाल बनकर खडी रही. ऋषि ने मुंबई लौटते ही अपने फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया. लेकिन लॉकडाउन के बीच यह दिग्गज अभिनेता ने अपनी अंतिम सांस ली.