Neetu Kapoor Birthday: नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुआ पूरा कपूर खानदान, आलिया भट्ट ने भी मारी शानदार एंट्री

देर रात पूरे कपूर खानदान के अलावा आलिया भट्ट और उनकी मां भी जश्न में शामिल हुई है. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां परिवार के सभी लोगों का जोश देखते ही बन रहा है. हर कोई इस सेलिब्रेशन में सज धज कर पहुंचा है.

नीतू कपूर (Image Credit: Instagram)

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) 8 जुलाई को अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके इस खास जन्मदिन के मौके पर तमाम लोग उन्हें बधाई देने जुटे हैं. जबकि वहीं परिवार ने खास मौके को बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. देर रात पूरे कपूर खानदान के अलावा आलिया भट्ट और उनकी मां भी जश्न में शामिल हुई है. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां परिवार के सभी लोगों का जोश देखते ही बन रहा है. हर कोई इस सेलिब्रेशन में सज धज कर पहुंचा है.

इन तस्वीरों को नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है. जिसमें रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर संग परिवार के कई सदस्य नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए इन तमाम तस्वीरों को.

नीतू कपूर (Image Credit: Instagram)
नीतू कपूर (Image Credit: Instagram)
नीतू कपूर (Image Credit: Instagram)
नीतू कपूर (Image Credit: Instagram)

वर्कफ्रंट की बात करे तो नीतू कपूर आने वाले समय में जुग जुग जियो में नजर आयेंगी. इस फिल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने ऋषि कपूर के निधन के बाद शुरू की थी.

Share Now

\