Netflix की विवादित वेब सीरीज Bombay Begums की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग, NCPCR ने भेजा नोटिस
बॉम्बे बेगम (Image Credit: Instagram)

पिछले कुछ समय में OTT प्लेटफॉर्म पर सरकार ने अपनी निगाहें कड़ी की है.  हाल ही में रिलीज हुई सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज तांडव (Tandav) को लेकर काफी बवाल मचा था. जिसमें मौजूद कई सीन्स के खिलाफ लोगों ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम को लेकर भी विरोध के सुर उठने लगे हैं. वेब सीरीज में मौजूद कई सीन्स के खिलाफ बाल आयोग ने आपत्ति जाहिर की है. ऐसे में अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग को रोकने की मांग के साथ नेटफ्लिक्स से 24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

NCPCR बाल अधिकारों का संरक्षण करता है. यही कारण है कि उन्होंने नेटफ्लिक्स से मामले में 24 घंटे का वक़्त दिया है और डिटेल रिपोर्ट पेश करने को कहा है. ऐसे में अगर आयोग के तर्ज पर कार्यवाही नहीं होती है तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही आयोग ने नेटफ्लिक्स से बच्चों के संबंध में या बच्चों से जुड़ी सामग्री को स्ट्रीम करते वक़्त अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है.

आपको बता दे कि अलंकृता श्रीवास्तव की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम में पांच महिलाओं की कहानी दिखाई गई है. जिसमें पूजा भट्ट, सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, आध्या आनंद जैसे नाम मुख्य भूमिका में हैं.