शाहरुख खान के साथ Jawan की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंची Nayanthara, नए शेड्यूल में शूट होंगे खास पारिवारिक दृश्य
शाहरुख खान-वायरल भयानी (Photo Credits: Instagram)

एक्ट्रेस नयनतारा एक छोटे ब्रेक के बाद फिरसे बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. मंगलवार को एक्ट्रेस मुंबई के चित्रकूट स्टूडियो में स्पॉट हुंईं, जहां पैपराजी के केमरों ने उन्हें कैद किया. नयनतारा एसआरके के साथ फिल्म  जवान में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को Atlee डायरेक्ट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

नयनतारा ने हाल ही में फिल्म डायरेक्टर विगनेश शिवन के साथ शादी रचाई है. शादी के दो हप्ते बाद वे फिरसे काम पर वापस आ गई हैं. खबरों की माने तो शाहरुख और नयनथारा को लेकर Atlee कुछ महत्वपूर्ण फैमिली दृश्य शूट करने वाले हैं.

महीने की शुरुआत में ही जवान फिल्म से किंग खान का फर्स्ट लुक रिवील हुआ था, जिसमें वे काफी अलग अवतार में दिखे थे. उन्होंने टी-शर्ट के ऊपर जैकेट पहन रखी थी और सर से लेकर हांथ पट्टियों से भरे थे. एक आंख पट्टी से ढकी थी और दूसरी आंख से शाहरुख तगड़ा एक्सप्रेशन दे रहे थे.

शाहरुख खान जवान के अलावा डंकी, पठान और टाइगर 3 में भी नजर आने वाले हैं. शाहरुख ने इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पर किया था. शाहरुख अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे, और उन्होंने बताया था कि वे सलमान के साथ टाइगर 3 में भी नजर आएंगे.