इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ली सिर्फ 1 रुपये की फीस, बाकी एक्टर्स ने किया फ्री में काम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credits : Getty)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी हर फिल्म में कुछ ऐसा करते हैं जो सबको खूब प्रभावित करता है. मशहूर साहित्यकार सआदत हसन मंटो पर बन रही फिल्म 'मंटो' में नवाज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए नवाज ने सिर्फ 1 रुपए की फीस ली है. आईएएनएस से बात करते हुए इस फिल्म की निर्देशक नंदिता दास ने बताया कि," नवाज ने इस फिल्म को करने के लिए सिर्फ 1 रुपए की फीस लेने का प्रस्ताव रखा था. यह उनकी उदारता है कि वो इस फिल्म के लिए सामान्य फीस भी नहीं ले रहे हैं."

नंदिता ने यह भी बताया कि ऋषि कपूर, परेश रावल, दिव्या दत्ता, रणवीर शोरे औरे जावेद अख्तर ने भी कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने कहा कि, "पहली मुलाकात में ही ऋषि कपूर ने इस फिल्म के लिए हां कर दी थी. परेश रावल ने मेरे साथ फिल्म 'फिराक' में काम किया था. मैं उनकी आभारी हूं क्योंकि उन्होंने पूरे परफेक्शन के साथ इस रोल को निभाया था. मैं यह कह सकती हूं कि अच्छे एक्टर्स को अच्छी फिल्मों की तलाश रहती है."

आपको बता दें कि इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट किया गया था. रसिका दुग्गल इस फिल्म में नवाज की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. नंदिता दास ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है. यह फिल्म 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

इसके अलावा नवाजुद्दीन को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जीनियस' में भी देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है.