ठाकरे को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- जब आपकी फिल्म 100 करोड़ कमाती है तभी आपको अच्छा अभिनेता समझा जाता है
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credit- Twitter)

मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) 'ठाकरे' फिल्म के हिट होने से खासे उत्साहित हैं लेकिन उनका मानना है कि अदाकार को तभी एक अच्छा अभिनेता माना जाता है जब उसकी फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करे. सिद्दीकी ने लीक से हटकर फिल्मों में शानदार अभिनय कर अपनी अलग जगह बनाई है. उनका कहना है कि वह इस बात को तरजीह नहीं देते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कर रही है.

उन्होंने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, "मैं बॉक्स ऑफिस की परवाह नहीं करता हूं. अगर मुझे बॉक्स ऑफिस (Box Office) की फिक्र होती तो मैं अपने करियर में ऐसी गाने और डांस वाली फिल्में करता जो हिट होतीं. मगर आज ऐसा माना जा रहा है कि अगर आपकी फिल्म 100 करोड़ रुपये की कमाई करे तो ही आपको अच्छा अभिनेता माना जाएगा."

यह भी पढ़ें: भाई शमास सिद्दीकी की फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

सिद्दीकी ने कहा, "चूंकी ऐसा माना जाता है कि जब आप हिट फिल्में देते हैं तो ही आप अच्छे अभिनेता हैं. तो मैं सोचता हूं कि मुझे ऐसी फिल्में करनी चाहिए जिसमें हास्य के 'तड़के' के साथ ठोस विषयवस्तु भी हो. मुझे जिन फिल्मों में यकीन हैं वो कर सकता हूं और कभी-कभार इस तरह का सिनेमा भी कर सकता हूं."

अभिनेता ने कहा कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है इस बात का असर अन्य फिल्मों के चयन पर नहीं पड़ता है. इसलिए जब 'ठाकरे' जैसी फिल्म हिट होती है तो वह उत्साहित होते हैं. कुछ लोगों ने इस फिल्म को  प्रोपोगेंडा' करार दिया है, लेकिन अभिनेता ने कहा कि वह इस तर्क को समझ नहीं पा रहे हैं.