नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तलाक का नोटिस भेजने के बाद पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर रह जाएंगे दंग 

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस समय कई तरह से विवादों में घिर गए हैं. बीते दोनों खबर आई कि उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है. एक तरफ जहां आलिया ने तलाक का कारण मीडिया को नहीं बताया वहीं उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसकी वजह बेहद गंभीर है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी (Photo Credits: Instagram/Youtube)

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इस समय कई तरह से विवादों में घिर गए हैं. बीते दोनों खबर आई कि उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aliya Siddiqui) ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है. एक तरफ जहां आलिया ने तलाक का कारण मीडिया को नहीं बताया वहीं उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसकी वजह बेहद गंभीर है. अब खबर आ रही है कि नवाज को तलाक (Divorce) का नोटिस भेजने के बाद उनकी पत्नी ने वापस अपना हिंदू नाम 'अंजना किशोर पांडे' (Anjana Kishor Pandey) रख लिया है.

इतना ही नहीं, ये भी कहा गया कि अपने नोटिस में आलिया ने अपने बच्चों की कस्टडी अपने पास मांगी है. बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में आलिया ने इन बातों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, "ऐसी कई चीजें हैं जो मैं सार्वजनिक रूप से बाहर लाना चाहती लेकिन लगभग 10 साल पहले हमारी शादी के बाद से ही इसमें कई मुश्किलें सामने आने लगी. दो महीने के इस लॉकडाउन ने हमें सोचने का मौका दिया. आत्म-सम्मान बेहद जरुरी होता है किसी भी शादी में. वो मेरी खत्म हो चुकी थी और मेरे पास वो था ही नहीं. मुझे ऐसा महसूस कराया गया जैसे मैं कुछ हूं ही नहीं. मैं हमेशा अकेला महसूस करती थी. उनके भाई शमस सिद्दीकी भी एक वजह हैं. अब मैंने अपना असली नाम वापस चुन लिया है. मुझे ये सुनना पसंद नहीं कि मैं अपने फायदे के लिए किसी और के नाम का इस्तेमाल कर रही हूं."

इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो अपनी इस शादीशुदा जिंदगी को महज दिखावे के लिए यूं ही नहीं खींचना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने बच्चों की कस्टडी भी चाहती हैं क्योंकि उनका पालन पोषण उन्होंने किया है. ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी में आई दरार, पत्नी आलिया सिद्दीकी ने की तलाक की मांग

आपको बता दें कि नवाज इन दिनों लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव बुलढाना में हैं और उनके परिवार समेत उन्हें क्वारंटाइन (Quarantine) में रखा गया है.

Share Now

\