नरगिस फाखरी को मिला था Playboy मैगजीन का ऑफर, लेकिन फिर इस वजह से कह दिया ना
नरगिस ने खुलासा करते बताया है कि उन्होंने कभी न्यूड फोटोग्राफी नहीं कराई और ना ही किसी डायरेक्टर के साथ संबंध बनाए.
रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) से बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने वाली अमेरिकन मॉडल नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने फिल्म इंडस्ट्री में बेहद ही कम समय में अपना नाम बनाया. जिसके बाद उन्हें मद्रास कैफ, मैं तेरा हीरो और हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में भी देखा गया. लेकिन नरगिस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. उदय चोपड़ा के साथ उनके बनते बिगड़ते रिश्ते हमेशा ही चर्चा में रहे हैं. तो वहीं नरगिस पिछले एक साल से फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में अब वो एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं. जिसकी वजह है उनका नया इंटरव्यू. जो उन्होंने Ex Porn star ब्रिटनी देला मोरा को दिया है. इस इंटरव्यू में नरगिस ने न्यूड फोटोग्राफी के साथ डायरेक्टर संग रिश्ते बनाने पर काफी बातें की है.
नरगिस ने खुलासा करते बताया है कि उन्होंने कभी न्यूड फोटोग्राफी नहीं कराई और ना ही किसी डायरेक्टर के साथ संबंध बनाए. जिसके चलते उनके हाथ से कई प्रोजेक्टस भी फिसल गए. लेकिन नरगिस को इन बातों का मलाल नहीं है. नरगिस ने इंटरव्यू में बताया कि जब वो मॉडलिंग कर रही थी तब उन्हें Playboy magazine के कॉलेज एडिशन का ऑफर आया था. जिसके बारे में उन्हें उनके एजेंट ने बताया था. तब उन्हें लगा Playboy तो काफी बड़ा है और पैसे भी काफी मिल रहे हैं. लेकिन मैं इसमें असहज थी तो मैंने ना कह दिया. आप नरगिस का पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं.
अपने इस इंटरव्यू में नरगिस ने बताया कि इन्ही सब कारणों के चलते उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया था. क्योंकि वहां सेक्स सीन्स नहीं मांगे जाते. इसके साथ ही वहां की फिल्मों में कैमरे के सामने नग्न नहीं होना पड़ता है.