Namrata Shirodkar Birthday: फेमिना मिस इंडिया से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनने तक, नम्रता शिरोडकर ने शादी के बाद फिल्मों से बना ली दूरी

साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का क्राउन जीतने के बाद नम्रता शिरोडकर ने बॉलीवुड में सलमान खान स्टारर फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से अपना डेब्यू किया. नम्रता आज अपना 49 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मना रही हैं.

नम्रता शिरोडकर (Photo Credits: Instagram)

साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का क्राउन जीतने के बाद नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' (Jab Pyaar Kisise Hota Hai) से अपना डेब्यू किया. नम्रता आज अपना 49 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मना रही हैं. नम्रता ने भले ही आज फ़िल्मी दुनिया से दुरी बना ली हैं. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वो अपने फैंस के साथ जुडी हुई हैं. फिल्मों में 6 साल काम करने के बाद नम्रता ने साऊथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ 4 साल रिलेशनशीप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंध गई और अपने फ़िल्मी करियर से दूरी बना ली.

नम्रता शिरोडकर ने अपने करियर की शुरआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से की. चार साल की उम्र में नम्रता ने 1977 में आई शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर फिल्म 'शिर्डी के साईबाबा ' में नजर आई थी. जिसके बाद नम्रता ने मॉडल की दुनिया में अपना पहला कदम रखा. अपनी सादगी और खूबसूरती की वजह से उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता. उसके बाद नम्रता मिस एशिया पेसेफिक में रनअरअप भी रह चुकी हैं. जिसके बाद नम्रता ने सलमान खान के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता हैं' से छोटीसी भूमिका के साथ अपना डेब्यू किया. साथ ही संजय दत्त की साथ फिल्म 'वास्तव' और अजय देवगन की फिल्म 'कच्चे धागे' से नम्रता को बॉलीवुड में पहचान मिली. नम्रता ने एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट पर काम किया. 'पुकार', 'अलबेला' , 'तेरा मेरा साथ रहे', 'मसीहा' और 'एलओसी कारगील' जैसी फिल्मों में नम्रता की एक्टिंग को सराहा गया. यह भी पढ़े: Coronavirus Vaccine लगवाने के बाद शिल्पा शिरोड़कर ने शेयर की फोटो, कहा- अब सुरक्षित हूं 

नम्रता ने बॉलीवुड के अलावा साऊथ फिल्मों में भी काम किया. फिल्म 'वामसी' में महेश बाबू के साथ नजर आई. जहां इन दोनों के बीच प्यार हुआ. चार साल एक दुसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने के फैसला लिया. दोनों जब रिलेशनशीप में थे उस वक्त नम्रता और महेश बाबू ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली नहीं किया था. साथ ही नम्रता ने एक इंटरव्यू में भी कहा था की महेश बाबू को शादी के बाद फिल्मों में काम करना नहीं पसंद था जिस वजह से नम्रता ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. यह भी पढ़े: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू बेटी संग बिता रहे समय, शेयर की फोटो 

नम्रता ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हैं. लेकिन अपने पति महेश बाबु की फिल्म प्रमोट करने और सोशल एक्टिविटी में नम्रता हमेशा आगे रहती हैं. नम्रता और महेश बाबू के दो बच्चे हैं बेटी सितारा और बेटा गौतम. नम्रता आज यानी 22 जनवरी को अपना 49 वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ दुबई में मना रही हैं.

Share Now

\