Bigg Boss 14: नैना सिंह का बिग बॉस के मेकर्स पर फूटा गुस्सा, कहा- मुझे जानबूझकर प्लानिंग के साथ किया बेघर!
कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस नैना सिंह हाल ही में सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आईं थी. शो से वो दो हफ्ते पहले बेघर हो गईं थी जिसे लेकर अब उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
Bigg Boss 14: कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस नैना सिंह हाल ही में सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आईं थी. शो से वो दो हफ्ते पहले बेघर हो गईं थी जिसे लेकर अब उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है. बिग बॉस के घर में उनका सफर खास मनोरंजक नहीं रहा. शो में अपनी एंट्री के साथ वो घर की पहकी संचालक बनी थी और इसी एक साथ एजाज खान के साथ अपने विवाद को लेकर वो चर्चा में थी.
नैना का कहना है कि बिग बॉस के मेकर्स ने उनके सिर्फ एक पहलू को दर्शकों के सामने पेश किया और उनकी मस्ती और मनोरंजन को नहीं दिखाया. उन्हें शो में बेकार कंटेस्टेंट के रूप में दर्शाया गया. बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में नैना ने कहा, "हर कोई अपने अनुसार गेम खेलना चाहता है. कोई विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल करता है तो कोई सहानुभूति हासिल करके आगे बढ़ता है. शो में मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जो कुछ भी कहा मेकर्स ने जनता को वो नहीं दिखाया."
नैना ने आगे बात करते हुए कहा, "शो में हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात करना चाहता है. लेकिन मुझे सिर्फ इस तरह से दिखाया है कि मैं केवल महंगे कपड़े और मेकअप में दिलचस्पी रखती हूं. क्या इन्होंने कभी मेरे संघर्ष को दिखाया? क्या मेरी डिप्रेशन की बात को सामने रखी? अगर एजाज और शार्दुल के संघर्ष को दिखाया गया तो मेरी क्यों नहीं?"
नैना ने कहा कि उनका सिर्फ इतना ही कहना है कि उन्हें गलत ढंग से पेश न किया जाए और उनकी भी सच्चाई बताई जाए. नैना ने बताया कि जब निक्की तंबोली ने सारा गुरपाल की आंखों में मारा था तब मैं उन्हें चेतावनी दी थी कि उनकी तरह मुझे अगर जरा भी चोट पहुंचाने की कोशिश की तो मैं उनके लिए चीजें मुश्किल कर दूंगी.
नैना का कहना है कि अगर वो सीधे तौर पर शार्दुल और सारा को चेतावनी दे सकती थी तो फिर वो शो में क्या नहीं कर सकती थी? इसलिए शो से उन्हें बाहर करना बिग बॉस के मेकर्स की सोची-समझी साजिश थी और बेवजह उन्हें बाहर किया गया.