लोकप्रिय शो 'मिजार्पुर' (Mirzapur) के दूसरे सीजन के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा इसे बॉयकट किए जाने की मांग उठाई जा रही है. अभी कुछ दिनों पहले ट्रेलर के जारी होने के बाद से ही ट्विटर पर हैशटैगबॉयकटमिजार्पुर2 (Boycott Mirzapur 2) ट्रेंड पर है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) ने कहा है कि शो में शामिल कलाकारों, टीम और इसके प्रशंसकों को ऐसे ट्रेंड्स के बारे में नहीं सोचना चाहिए.
दिव्येंदु ने आईएएनएस को बताया, "मुझे इसकी ज्यादा फिक्र नहीं है. उन्हें नहीं पता कि वे खुद कितनी बड़ी मुसीबत में हैं क्योंकि 'मिजार्पुर' के चाहनेवाले कई हैं. इन्हें अपनी ये बेवकूफाना हरकतें बंद करनी चाहिए. ऐसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करना बेवकूफी है. हम सभी जानते हैं कि लोगों को मिजार्पुर कितना पसंद है. पैसे देकर कराए जा रहे ये ट्रेंड्स बेबुनियाद हैं. यह भी पढ़े: Mirzapur 2 Official Trailer: दमदार डायलॉग्स, एक्शन और ड्रामे से भरा ‘मिर्जापुर 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें ये Video
Pls boycott and rate it on IMDb as well.@PrimeVideoIN#BoycottMirzapur2 pic.twitter.com/umazD0l0iW
— vartamaan (@shekharDev23) October 6, 2020
मुझे इनके लिए दुख हो रहा है." उन्होंने आगे कहा, "बाहर निकल के मत बोल देना लोगों के सामने, बहुत पड़ेगी तुमको." दिव्येंदु शो में मुन्ना त्रिपाठी नामक शख्स का किरदार निभा रहे हैं.