मुंबई पुलिस ने गोवा से अर्जुन रामपाल की प्रेमिका के भाई को हिरासत में लिया
एजिसिलाओस डेमेट्रिएड्स (Photo Credits: IANS)

मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs Case) में आरोपी बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की प्रेमिका गैब्रिएला (Gabriella) के भाई दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के नागरिक एजिसिलाओस डेमेट्रिएड्स (Aegisilaos Demetriades) को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी. डेमेट्रिएड्स को इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सितंबर 2021 में ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था.

मुंबई पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को गोवा से डेमेट्रिएड्स को उठाया. उसे मुंबई लाया जाएगा और आर्थर रोड सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. विकास ने 28 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट, गोवा बेंच में एनसीबी की कार्रवाई को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया और बाद में 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

एनसीबी ने पिछले साल 21 सितंबर को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1988 में अवैध यातायात की रोकथाम के तहत डेमेट्रिएड्स को एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामलों में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिससे सनसनी फैल गई थी.

एजेंसी ने कहा कि पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम किसी भी व्यक्ति के खिलाफ ड्रग्स की अवैध तस्करी में लिप्त होने से रोकने के उद्देश्य से निवारक हिरासत के आदेश प्रदान करता है.

डेमेट्रिएड्स तीन एनसीबी मामलों का सामना कर रहा है - पहला अक्टूबर 2020 के राजपूत ड्रग्स मामले से जुड़ा है, दूसरा एक कोकीन तस्करी का मामला जिसमें नाइजीरियाई कोकीन शामिल है और तीसरा मामला जब उन्हें गोवा से थोड़ी मात्रा में चरस के साथ पकड़ा गया, जिसके लिए उसने दो सप्ताह न्यायिक हिरासत में बिताए.

डेमेट्रिएड्स को एनसीबी ने अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया था, जब यह सामने आया कि वह राजपूत मामले में गिरफ्तार किए गए ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था.

इसके बाद एनसीबी ने रामपाल के घर पर छापा मारा था और उसे और उसकी प्रेमिका गैब्रिएला को मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. उस समय, रामपाल ने कहा था कि वह 'हैरान और स्तब्ध' थे. साथ ही कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनका नाम अनावश्यक रूप से पूरे मामले में घसीटा जा रहा है.

उन्होंने कहा, "मेरा सीधा परिवार और मैं कानून का पालन करने वाले नागरिक हूं. जबकि घटना में एक व्यक्ति शामिल है जो मेरे साथी का रिश्तेदार है, इस व्यक्ति के साथ मेरा कोई अन्य संबंध नहीं है."

रामपाल ने मीडिया से उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए सुर्खियां नहीं बटोरने का आग्रह किया था, क्योंकि वे संबंधित नहीं थे और यह उनके अपने परिवार और उन लोगों के लिए दुख और भ्रम पैदा कर रहा था, जिनके साथ उनके पेशेवर संबंध थे.