Kangana Ranaut पर लगा सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप, FIR दर्ज करने का आदेश
मोहम्मद साहिल अशरफ अली नाम के एक शख्स ने कंगना के खिलाफ बांद्रा कोर्ट में याचिका दी थी. उनका आरोप है कि कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब उनके उपर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप है जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया है. दरअसल मोहम्मद साहिल अशरफ अली नाम के एक शख्स ने कंगना के खिलाफ बांद्रा कोर्ट में याचिका दी थी. उनका आरोप है कि कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए हिंदू कलाकार - मुस्लिम कलाकार के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं. वो अपने पोस्ट से नफरत को बढ़ावा देती हैं. साहिल की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं.
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने भी केस दर्ज किया है. कर्नाटक पुलिस ने तुमकुर की स्थानीय कोर्ट के आदेश पर कंगना के खिलाफ केस दर्ज किया है. कर्नाटक में भी कंगना के खिलाफ किसानों का अपमान करने का आरोप है. जिसके बाद अब मुंबई के कोर्ट ने भी कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. यह भी पढ़े: Case Filed Against Kangana Ranaut: किसान विरोधी ट्वीट को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक में दर्ज हुआ केस
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत ने काफी आक्रामक रोप्प दिखाते हुए बॉलीवुड के कई लोगों पर निशाना साधा था. इस दौरान उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच भी काफी तनातनी देखने को मिली थी.