Raj Kundra Case पर बोले मुकेश खन्ना, कहा- शिल्पा शेट्टी को सब पता होगा

मुकेश खन्ना ने कहा कि पति पत्नी के बीच में उन्हें बोलने का कोई हक नहीं बनता. लेकिन अब शिल्पा शेट्टी को एक्ट्रेस होने के नाते नहीं बल्कि राज कुंद्रा की पत्नी होने के नाते इस केस के बारे में बात करनी चाहिए.

मुकेश खन्ना और शिल्पा शेट्टी (Image Credit: Instagram/PTI)

अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने 27 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. तो वही क्राइम ब्रांच लगातार मामले की जांच में जुटा हुआ है. क्राइम ब्रांच ने बीते शुक्रवार को शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की. इस दौरान शिल्पा (Shilpa Shetty) ने राज के इस बिजनेस के बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही है. ऐसे में अब अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khnna) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आज के दौर में पति पत्नी एक दूसरे की काफी बातें जानते हैं. ऐसे में शिल्पा को राज के इस बिजनेस के बारे में जरूर पता होगा.

एबीपी न्यूज़ से खास बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि पब्लिक, पब्लिक होती है वह सिर्फ उतना ही जानती है जितना न्यूज़ में आता है. मैं इस बात से खुश हूं कि इस केस की पोल तो खुली. अब राज कुंद्रा जिम्मेदार है या नहीं यह नहीं पता, शिल्पा शेट्टी जिम्मेदार है या नहीं यह कोई नहीं जानता. लेकिन अब जब मामला सामने आया है तो इस केस को सुलझाना जरूर चाहिए.

इसके साथ ही बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि पति पत्नी के बीच में उन्हें बोलने का कोई हक नहीं बनता. लेकिन अब शिल्पा शेट्टी को एक्ट्रेस होने के नाते नहीं बल्कि राज कुंद्रा की पत्नी होने के नाते इस केस के बारे में बात करनी चाहिए.

मुकेश खन्ना के मुताबिक पहले के समय में पति-पत्नी के बीच में उतनी बातें नहीं होती थी. लेकिन आज की पत्नीयां सब जानती है कि उनका पति क्या कर रहा है. ऐसे में शिल्पा शेट्टी को 120% इस बारे में पता होगा. हालांकि मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं नहीं जानता की वो जिम्मेदार है या नहीं. लेकिन शिल्पा हिम्मत दिखाए और सच बोले तो ये इंडस्ट्री बंद हो जाएगी.

Share Now

\