Shaktimaan Return: मुकेश खन्ना ने बताया क्यों अक्षय, सलमान और टाइगर जैसे सितारों के लिए शक्तिमान की भूमिका सही नहीं !

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शक्तिमान के किरदार पर बात करते हुए अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि यह भूमिका हर किसी के लिए नहीं है.

Mukesh Khanna and Tiger Shroff (Photo Credits: Instagram and facebook)

Shaktimaan Return: हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शक्तिमान के किरदार पर बात करते हुए अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि यह भूमिका हर किसी के लिए नहीं है. खन्ना ने बताया कि लोकप्रिय सितारों जैसे अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन इस भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हैं क्योंकि उनकी छवि इतनी प्रभावशाली है कि वह शक्तिमान के किरदार को ओवरशैडो कर सकती है. टाइगर श्रॉफ के बारे में बात करते हुए खन्ना ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अगर टाइगर शक्तिमान बनकर किसी बच्चे से कहे कि टॉयलेट फ्लश करो, तो शायद बच्चा उनसे कहेगा, ‘आप जाकर बैठ जाइए.'” उन्होंने टाइगर की छवि को युवा और जोशीला बताया, जो शक्तिमान के गंभीर और आध्यात्मिक व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती.

खन्ना ने आगे समझाया कि शक्तिमान सिर्फ एक शक्तिशाली योद्धा नहीं, बल्कि एक बुद्धिमान, गंभीर और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध पात्र है. “वह एक साधारण एक्शन हीरो या तकनीकी सुपरहीरो नहीं है. शक्तिमान की ताकत पांच तत्वों से आती है, जो उसकी पोशाक का हिस्सा बनते हैं. इसके लिए सिर्फ शारीरिक क्षमता नहीं, बल्कि गहराई और परिपक्वता चाहिए,” खन्ना ने कहा.

शक्तिमान के किरदार पर मुकेश खन्ना:

इस बयान से साफ है कि मुकेश खन्ना की नजर में शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए एक ऐसी शख्सियत की जरूरत है जो न केवल ताकतवर हो, बल्कि गहरी सोच और आध्यात्मिक ऊर्जा भी रखता हो.

Share Now

\