बॉलीवुड का वो सितारा जिसके चेहरे पर मुस्कान हमेशा खिलती रहती थी, लेकिन अंदर से वो टूट चूका था. बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया में भी वो अकेला पड गया. पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार हुआ था. जिस वजह से बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुशांत की खुदखुशी की खबर आते ही नेता से लेकर अभिनेता तक सदमें में गए. यहां तक कि क्रिकेटर्स ने भी सुशांत की जाने पर शोक प्रकट किया. तो वहीं कॅप्टन कूल भी सुशांत की आत्महत्या की खबर सुनकर सदमें में है.
सुशांत ने 2016 में आई 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (MS Dhoni: The Untold Story) फिल्म में धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के किरदार को जिया था. सुशांत ने इस फिल्म के लिए जी तोड मेहनत की. सुशांत इस फिल्म के दौरान धोनी के साथ उनके दोस्तों के भी करीबी दोस्त बन गए. सुशांत की सुसाइड की खबर दिल को दहलानेवाली खबर थी. धोनी के मैनेजर ने खुलासा करते हुए कहा," धोनी सुशांत की आत्महत्या से बेहद उदास है." आगे यह भी बताया, " सुशांत के प्रशंसक थे, वे एक्टर की बहुत तारीफ करते थे." यह भी पढ़े: Fact Check: क्या राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को बताया ‘क्रिकेटर’, यहां जानें वायरल स्क्रीनशॉट की सच्च्चाई
अरुण ने एबीपी के साथ बातचीत के दौरान बताया,"जो हुआ वो बेहद दर्दनाक और बुरा हुआ. मैं बात करने की स्थिति में नहीं हूं. यह खबर सुनकर माहि भी सदमें में है. सुशांत सिर्फ 34 साल के थे उनके पास अपने सपनो को पूरा करने के लिए करियर था. हर किसी की जिंदगी में उतार चढाव आते हैं लेकिन उसे मायूस नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया सुशांत फिल्म के दौरान धोनी के परिवार के साथ 15 दिन तक उनके घर पर ही रुके थे." यह भी पढ़े:Sushant Singh Rajput Demise: सुशांत सिंह राजपूत के मौत पर डायरेक्टर शेखर कपूर का बड़ा खुलासा, कहा- जानता था कि आप किस दर्द से गुजर रहे हैं
अरुण ने आगे बातचीत में कहा,"धोनी का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर उतारना आसन नहीं था. जिसे धोनी और उनके करीबी दोस्तों ने आसन बनाने में सुशांत की मदद की क्योंकि उन्हें पता था की धोनी के रोल को बड़े परदे पर सुशांत ही बखूबी से निभा सकते हैं. वो बहुत अच्छा कलाकार था. यह भी पढ़े: धोनी: अनटोल्ड स्टोरी के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कहानी अधूरी रहने पर सकते में बॉलीवुड
बता दें कि, सुशांत के पिता अपने बेटे को आखरी विदाई देने पटना से मुंबई पहुंचे. सुशांत की बहने और चचेरे भाई, बहनोई सुशांत की आखिरी विदाई में शरिख हुए.जिसके बाद सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया.