MS Dhoni Birthday: धोनी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए Salman Khan, इंस्टाग्राम पर 'कप्तान साहब' को दी शुभकामनाएं (View Pic and Watch Video)

Salman Khan (Photo Credits: Instagram)

MS Dhoni Birthday: क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी का जन्म 7 जुलाई, 1981 को हुआ था, उन्होंने अपनी 43वां जन्मदिन बॉलीवुड स्टार सलमान खान की सरप्राइज उपस्थिति के साथ मनाया. वायरल वीडियो में धोनी केक काटते और मैदान के बाहर की दोस्ती को मजबूत करते नजर आ रहे हैं. धोनी ने तीन केक काटे और इस खास मौके को सेलिब्रेट किया. सलमान खान, जो हमेशा की तरह काले शर्ट और डेनिम में दिखे, ने मजाकिया अंदाज में धोनी को याद दिलाया कि वह अपनी पत्नी साक्षी को पहले केक खिलाएं. इस प्यारे आदान-प्रदान ने दोनों दिग्गजों के बीच की दोस्ती को और मजबूत कर दिया. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर 'कप्तान साहब' को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी.

धोनी और सलमान की दोस्ती

भाईजान को केक खिलाते हुए कैप्टन कूल

Share Now

\