Mirzapur 2: अगर कालीन भैय्या बाप नहीं बन सकते हैं तो किसके बेटे हैं मुन्ना भैय्या? दिव्येंदु शर्मा ने खुद किया खुलासा! 

वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और इंटरनेट पर इसे लेकर जोरदार चर्चा भी शुरू है. शो को लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. मिर्जापुर के दूसरे सीजन के एक सीन में इस बात का खुलासा होता है कि पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैय्या बाप नहीं बन सकते हैं.

पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु शर्मा (Photo Credits: Instagram)

Mirzapur 2: वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और इंटरनेट पर इसे लेकर जोरदार चर्चा भी शुरू है. शो को लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. मिर्जापुर के दूसरे सीजन के एक सीन में इस बात का खुलासा होता है कि पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैय्या (Kaleen Bhaiya) बाप नहीं बन सकते हैं. गुप्त रोग से पीड़ित कालीन भैय्या का ये सीन काफी कॉमेडी से भरा था जिसे देखने के बाद लोग इंटरनेट पर सवाल करने लगे कि अगर कालीन भैय्या बाप नहीं बन सकते तो फिर मुन्ना भैय्या (Munna Bhaiya) किसके बेटे हैं?

सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक नई बहस छिड़ गई और लोग इस सवाल में उलझ गए. अब खुद मुन्ना भैय्या का किरदार निभानेवाले दिवेंदु शर्मा (Divyendu Sharma) ने इस बात को लेकर खुलासा किया है. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में मुन्ना भैय्या से इस बारे में सवाल किया जिसपर वो मुस्कुरा उठे.

ये भी पढ़ें: Mirzapur 2 की माधुरी यादव रियल लाइफ में हैं इतनी बोल्ड, हॉट फोटोज देखकर फटी रह जाएंगी आंखें (See Pics)

इसके बाद उन्होंने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि उस समय तक पापा की सेहत काफी ठीक रही होगी क्योंकि वो (मुन्ना भैय्या) 27 के हैं जब मरे हैं तो. मुझे लगता है कि 27 साल पहले वो काफी ठीक ठाक रहे होंगे. समय के साथ काम संभालते-संभालते जिसमें वर्क लोड है प्रेशर है तो हो सकता है थोड़ी सी कॉम्लीकेशन्स आ गई होगी. लेकिन उस समय तो जवान रहे होंगे."

लोग मिर्जापुर 2 के इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा कर रहे हैं. देखें वीडियो:

आपको बता दें कि मिर्जापुर 2 की कहानी के बाद अब दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की कहानी में कालीन भैय्या और मुन्ना भैय्या का चैप्टर खत्म होने के बाद अब कहानी गुड्डू पंडित (अली फजल), माधुरी यादव (ईशा तलवार), बीना त्रिपाठी (रसिका दुग्गल) और गजगामिनी गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) के साथ आगे बढ़ सकती है.

Share Now

\