फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ पर बैन लगाने के लिए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र को लिखा लेटर
ये फिल्म 21 जुलाई को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लेटर लिखकर अपील की है कि ये फिल्म धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती है. ऐसे में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाईं जाए.
मशहूर ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी की फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ (Muhammad The Messenger of God) अब डिजिटल प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने जा रही है. लेकिन अब इस फिल्म पर बैन लगाने के लिए के रजा अकादमी ने महाराष्ट्र सरकार को लेटर लिखा था. अकादमी के मुताबिक ये फिल्म धार्मिक भावनाओं को आहत करेगी जिसके चलते सामाजिक विद्वेष भी फैल सकता है. अकादमी की इस मांग के बाद अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिल्म को बैन कराने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लेटर लिखकर इसकी मांग की है.
दरअसल ये फिल्म 21 जुलाई को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लेटर लिखकर अपील की है कि ये फिल्म धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती है. ऐसे में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाईं जाए. इसके साथ ही उन तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्मस को भी ब्लाक किया जाए जिस पर ये फिल्म रिलीज होने जा रही है.
आपको बता दे कि 'मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ उसी माजिद मजीदी की फिल्म है. जिसकी फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' में ईशान खट्टर नजर आए थे. इस फिल्म में ईशान के अभिनय को काफी सराहा गया था.