कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है और साथ ही में कहा है कि उनकी तरफ से यह बधाई सिर्फ उन्हीं के लिए है, जो अन्य सभी भारतीय त्यौहारों का सम्मान करते हैं. कंगना ने अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट पर लिखा, "उन सभी को क्रिसमस की बधाई, जो सभी भारतीय पर्वो का सम्मान करते हैं और उन्हें स्वीकार करते हैं. सिर्फ उन्हीं लोगों को मैरी क्रिसमस, जो सिर्फ हिंदू त्यौहारों के आसपास चयनात्मक सक्रियता को नहीं अपनाते हैं."
अपने एक अलग ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, "कल मेरी भाभी पहली बार हमारे घर पर आई हैं और रंगोली ने हम सभी के लिए स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनाया है. कल रात के डिनर की कुछ तस्वीरें." अपने इस ट्वीट के साथ कंगना ने कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Hot Photo: कंगना रनौत ने समुंद्र के किनारे बिकिनी पहन दिया हॉट पोज, बोल्ड फोटो की शेयर
Merry Christmas to only those who respect and accept all Indian festivals. Merry Christmas to only those who don’t do selective activism only around Hindu festivals ❤️ pic.twitter.com/GoTT5iLlIH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020
कंगना रनौत की वर्कफ्रंट की बात करे तो कंगना रनौत फिल्म 'थलाइवी' में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आएगी. इसके अलावा फिल्म 'धाकड़' में दमदार एक्शन करते नजर आएगी.