Muslim Bollywood Celebrities Who Kept Hindu Name for Films: बॉलीवुड के इन मुस्लिम सेलिब्रिटीज ने फिल्मों की खातिर रखा था हिंदू नाम, देखें पूरी लिस्ट
भारत ने खेल और अन्य क्षेत्रों के अलावा मनोरंजन के क्षेत्र में भी काफी नाम कमाया है और यही वजह है कि यहां की फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मानी जाती है. देश में कई विदेशी फिल्म कंपनी अपनी फिल्में रिलीज करने की हौड़ में भी लगे रहते हैं जिससे इसकी एहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Muslim Bollywood Celebrities Who Kept Hindu Name for Films: भारत ने खेल और अन्य क्षेत्रों के अलावा मनोरंजन के क्षेत्र में भी काफी नाम कमाया है और यही वजह है कि यहां की फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मानी जाती है. देश में कई विदेशी फिल्म कंपनी अपनी फिल्में रिलीज करने की हौड़ में भी लगे रहते हैं जिससे इसकी एहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां मौजूद कलाकरों के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन पाना किसी बड़े सपने को पूरा करने जैसा है और बेहद कम ही कलाकार यहां शुमारत हासिल कर पाते हैं.
इसके लिए उन्हें कई तरह के त्याग भी करने पड़े हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई पहचान कायम करने के लिए अपना असली नाम बदलकर नया नाम अपनाया. दुनिया उन्हें मुख्यरूप से इसी नाम से जानने और पहचानने लगी. इस लिस्ट पर डालें एक नजर:
मधुबाला (Madhubala)
मधुबाला भारत की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में थी. उनका निधन हुए अब 51 साल बीत चुके हैं. वो मुस्लिम परिवार से थी जिनका असली नाम मुमताज जहां बेगम था. उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदलकर मधुबाला रखा था.
अजित (Ajit)
अजित ने धर्मं, खोटे सिक्कम कालीचरण समेत फिल्मों में काम किया था. उनका असली नाम हामिद अली खान था.फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में वो सेकंड लीड के रूप में नजर आएंगे.
दिलीप कुमार (Dilip Kumar)
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद युसूफ खान है. उन्होंने फिल्म 'शहीद, अंदाज, राम और श्याम सहित अन्य कई फिल्मों में काम किया. दुनियाभर में उन्हें दिलीप कुमार के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: पिता जगदीप को याद करके भावुक हुए जावेद जाफरी, ट्विटर पर ये इमोशनल नोट लिखकर कहा अलविदा
जगदीप (Jagdeep)
बॉलीवुड के जाने माने कलाकरों में से एक सूरमा भोपाली का इस साल 8 जुलाई को निधन हो गया है. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी (Syed Ishtiaq Ahmed Jaffrey) था.
निम्मी (Nimmi)
1950 और 1960 के दशक की मशहूर अभिनेत्री निम्मी का असली नाम नवाब बानो था. निम्मी उनका स्टेज नेम था जिसे उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद रखा था.
मीना कुमारी (Meena Kumari)
परिणीता, पाकीजा, साहिब बीवी और गुलाम समेत अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था.
जॉनी वॉकर (Johnny Walker)
बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी नाम के इस कलाकार ने फिल्म इंडस्ट्री में जॉनी वॉकर के नाम से अपनी पहचान बनाई. वो मुंबई में बेस्ट बस कंडक्टर थे जिसके बाद उनकी किस्मत ने नया मोड़ लिया और वो एक्टर बने.