Master Box Office Collection Day 5: थलापती विजय और विजय सेतुपति की फिल्म 'मास्टर' 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल, कुल कमाई हुई इतनी
13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है. जो बेशक मेकर्स के लिए किसी राहत की खबर से कम नहीं है.
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापती विजय (Thalapathy Vijay) की मच अवेटेड फिल्म मास्टर पर पूरे देश की नजर हैं. लॉकडाउन के बाद खुले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली किसी सुपरस्टार की पहली बड़ी फिल्म है. ऐसे में हर देखना चाहता था कि दर्शक फिल्म पर किस तरह का प्यार लुटाते हैं. फिल्म को मिल रहे इस रिस्पांस को देखने के बाद मेकर्स के अंदर बेशक एक नया जोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब फिल्म से जुड़ी ये खबर भी सभी के लिए किसी राहत से कम नहीं है. दरअसल 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है. जो बेशक मेकर्स के लिए किसी राहत की खबर से कम नहीं है.
ट्रेड पंडित श्रीधर पिल्लई ने मास्टर के कुल कलेक्शन को सामने लाया है. श्रीधर ने बताया कि मास्टर तमिलनाडू ने 81 करोड़ की कमाई की है जब तेलुगू राज्यों में 20 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 7.5 करोड़ जबकि हिंदी डब ने 2.5 करोड़ कमाए. जिसके बाद फिल्म की कमाई 125 करोड़ हो चुकी है.
आपको बता दे कि मास्टर के हिंदी रीमेक के लिए एंडेमोल शाइन इंडिया, सिने1 स्टूडियो और 7स्क्रीन्स ने खरीद लिए हैं. ऐसे में अब इसकी हिंदी रीमेक भी बनती दिखाई देगी.