सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर ऐसा एपिसोड चलाने वाले फिल्म क्रिटिक पर भड़के मनोज बाजपेयी, कहा- जब जनाजा निकलता है तो हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं...

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी बवाल मचा और उनके फैंस ने कई सवाल भी उठाए. इसी बीच सुशांत की मौत के बाद कई सारे मीडिया चैनल्स और अन्य संस्थान ने जिस तरह से उसका कवरेज किया उसकी भी काफी आलोचना की गई.

सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी बवाल मचा और उनके फैंस ने कई सवाल भी उठाए. इसी बीच सुशांत की मौत के बाद कई सारे मीडिया चैनल्स और अन्य संस्थान ने जिस तरह से उसका कवरेज किया, उसकी भी काफी आलोचना की गई. कई सारे एक्टर्स ने मीडिया कवरेज को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और अमित साध (Amit Sadh) ने इसी बात को लेकर एक फिल्म क्रिटिक को सोशल मीडिया पर फटकार लगाई है.

सुशांत की मौत को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर 'ट्रुथ सीरीज' (Truth Series) नाम से एपिसोड चलाने को लेकर लोग उनपर भड़क उठे. इसी बीच मनोज बाजपेयी और अमित साध ने भी इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पितानी ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया अपना बयान

अमित साध ने ट्विटर पर लिखा, "इसे अब बंद करें. कुछ तो मर्यादा रखें...मैं भीख मांगता हूं..निर्दयी लोग."

इसके बाद मनोज बाजपेयी ने लिखा, "कोमल जब janaza निकलता है तो हम सब हाथ जोड़ कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं ।अब आप कम से कम शांत तो रह ही सकते है ।बस कीजिए ।अब बस !!!"

इनके ट्वीट को पढ़ने के बाद लोगों ने भी इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में पुलिस ने बीते दिनों उनके फ्लैट मेट सिद्धार्थ पितानी (Siddharth Pitani) से पूछताछ की तथा उनका बयान दर्ज किया है.

Share Now

\