Manmarziyaan Movie Review : तापसी, अभिषेक और विक्की की इस फिल्म को देखने से पहले जरुर पढ़ें हमारा रिव्यू
फिल्म 'मनमर्जियां' का रिव्यू

प्यार एक ऐसा अहसास है जब आप पूरी दुनिया की फिक्र करना छोड़ देते हैं और सिर्फ एक व्यक्ति ही आपकी पूरी दुनिया बन जाता है लेकिन आज के दौर में जितनी तेज रफ्तार से जिंदगी आगे बढ़ रही है, उसी तेजी से नई पीढ़ी को प्यार भी हासिल हो जाता है. कई बार आज के युवाओं को रिश्तों की गहराई समझ नहीं आती है जिसकी वजह से वह अपने लिए एक उलझी हुई स्थिति उत्पन्न कर लेते हैं. फिल्म 'मनमर्जियां' एक मॉर्डन एज लव ट्रायंगल लव स्टोरी है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. जहां तक टारगेट ऑडियंस की बात करें तो इसे युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आज का यूथ इस फिल्म से बेहतर कनेक्ट कर पाएगा.

कहानी :- विक्की ( विक्की कौशल) और रूमी ( तापसी पन्नू) एक दूसरे से फ्यार करते हैं. जी हां,नई पीढ़ी के प्यार को इस फिल्म में यही नाम दिया गया है. दोनों के रिलेशनशिप के बारे में रूमी के घरवालों को पता लग जाता है, जिसके बाद वे किसी और से उसकी शादी कराने का फैसला लेते हैं. रूमी विक्की से कहती है कि वह उसके घरवालों से उन दोनों की शादी की बात करें लेकिन विक्की शायद इस जिम्मेदारी का सामना करने के लिए तैयार नहीं होता. वहीं, दूसरी तरफ रूमी की शादी रॉबी (अभिषेक बच्चन) से तय कर दी जाती है. विक्की रूमी को शादी से पहले भागने के लिए मना लेता है लेकिन अंतिम समय पर जब रूमी उसका इंतजार कर रही होती है, वह वहां पर हाजिर नहीं होता है. फिल्म का पहला हाफ काफी मजेदार है. कुछ डायलॉग आपको खूब हंसाएंगे. दूसरा हाफ एक इमोशनल टर्न लेता है. कुछ दृश्य अटपटे भी लगते हैं. महिलाएं शायद इस फिल्म से ज्यादा रिलेट कर पाएं.

निर्देशन : - अनुराग कश्यप ने ज्यादातर डार्क फिल्म्स बनाई हैं. पहली बार उन्होंने एक रोमांटिक और इमोशनल फिल्म का निर्देशन किया है. अनुराग ने कुछ इमोशन्स बेहतरीन रूप से दर्शाए हैं लेकिन कही जगह यह फिल्म फीकी भी पड़ती है. विक्की, तापसी और अभिषेक का दमदार अभिनय इस फिल्म की खामियों को छुपाने में सफल होता है.

अभिनय :- तापसी पन्नू ने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है. अगर किसी फीमेल की जिंदगी में भी रिश्तों से जुड़ी कुछ ऐसी ही उलझने रही हैं, तो वह तापसी के किरदार से खुद को रिलेट कर पाएगी. अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापिसी कर रहे हैं. उन्होंने अपने किरदार को बड़ी ही सादगी से निभाया है. इस फिल्म में उनका स्वीट रोल आपको जरुर पसंद आएगा. विक्की कौशल पहले ही इस साल फिल्म 'संजू' में अपने अभिनय के द्वारा दर्शकों का दिल जीत चुके हैं और इस बार भी उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. उनका बिंदास अंदाज आपको कुब अच्छा लगेगा.

म्यूजिक : - अमित त्रिवदी कभी निराश नहीं करते हैं. इस बार भी उनका संगीत शानदार है लेकिन फिल्म में काफी ज्यादा गाने हैं. ऐसा लगता है मानो हर स्थिति को समझाने के लिए एक गाने का प्रयोग किया गया है. हालांकि, 'दरया' नामक गीत फिल्म देखते वक्त काफी अच्छा लगता है.

फिल्म की खूबियां : -

1. तापसी, विक्की और अभिषेक का बेहतरीन अभिनय

2. मजेदार फर्स्ट हाफ

फिल्म की खामियां : -

1. कही जगहों पर फिल्म थोड़ी खींची हुई लगती है.

2. जरुरत से ज्यादा गानों का इस्तेमाल

कितने स्टार्स ?

यूथ को फिल्म 'मनमर्जियां' पसंद आ सकती है. विक्की, अभिषेक और तापसी की परफॉर्मेंस के लिए दर्शक इस फिल्म को देख सकते हैं. हम 'मनमर्जियां' को तीन स्टार्स देना चाहेंगे.