Mrs India Queen 2021 की जूरी बनी Malaika Arora, अक्टूबर में होगा फाइनल
मिसेज इंडिया क्वीन 2021 (Mrs India Queen 2021) की फाउंडर श्वेता रॉय (Shweta Roy) ने मलाइका अरोड़ा को चुने जाने पर कहा कि वो एक ऐसी महिला हैं जो हमेशा अपने और सही के लिए मजबूती के साथ खड़ी रहती हैं.
मिसेज इंडिया क्वीन 2021- पहचान मेरी इस साल एक बार फिर अपना रंग जमाने जा रहा है. इस बार इसका आयोजन गोवा में अक्टूबर महीने में होगा. इसकी शुरुआत 29 सितंबर से होगी जबकि फिनाले 3 अक्टूबर को होना है. जिसकी जूरी मेंबर के तौर पर मलाइका अरोड़ा को चुना गया है.
मिसेज इंडिया क्वीन 2021 (Mrs India Queen 2021) की फाउंडर श्वेता रॉय (Shweta Roy) ने मलाइका अरोड़ा को चुने जाने पर कहा कि वो एक ऐसी महिला हैं जो हमेशा अपने और सही के लिए मजबूती के साथ खड़ी रहती हैं. उनके इस सशक्त व्यवहार के चलते ही हमने उन्हें बोर्ड में लिया है. मुझे लगता है मलाइका मजबूत इच्छा रखने वाली महिलाओं को रिप्रेजेंट करती हैं. क्योंकि वो एक सेल्फ मेड स्टार हैं. उन्होंने खुद ही अपनी एक पहचान बनाई है. जो उनकी सबसे अच्छी बात है.
जबकि वहीं अपने इस इवेंट के बारे में बात करते हुए श्वेता रॉय ने कहा कि मेरा मकसद था एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का जहां सभी विवाहित महिलाएं को अपनी आवाज रखने और पहचान बनाने का मौका मिले. ‘पहचान मेरी’ ये मेरी टैगलाइन है. मैंने इसे शुरू किया है क्योंकि मैं खुद एक अंतर्राष्ट्रीय पेजेंट विनर हूं. महिलाओं के साथ अन्याय को देखते हुए मैंने घरेलू हिंसा जैसे महिला सशक्तिकरण के लिए समर्थन करने वाले विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करना शुरू किया.
इस जूरी में मलाइका अरोड़ा के साथ मॉडल और एक्टर कीथ सिक्वेरा भी नजर आएंगे. जो पहले बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा भी रह चुके हैं.