RRR Movie: 2 अप्रैल को अजय देवगन के फैंस को मिलेगा खास तोहफा, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
2 अप्रैल को अजय देवगन जन्मदिन रहता है. ऐसे में मेकर्स उस दिन अभिनेता और उनके फैंस को अपनी तरफ से गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म RRR को लेकर लोगों के बीच काफी बज्ज है. इस फिल्म रमा चरन और जूनियर एनटीआर अहम् भूमिका में हैं जबकि अजय देवगन संग आलिया भट्ट का किरदार भी काफी दमदार होने जा रहा है. ऐसे में अब अजय देवगन के फैंस को शानदार गिफ्ट मिलने जा रहा है. दरअसल 2 अप्रैल को अजय देवगन जन्मदिन रहता है. ऐसे में मेकर्स उस दिन अभिनेता और उनके फैंस को अपनी तरफ से गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं.
अजय देवगन ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. अजय देवगन ने लिखा कि फिल्म RRR का हिस्सा बनकर काफी अच्छा अनुभव मिला. मैं आप सबको अपने किरदार दिखाने के लिए बेताब हूं जिसे राजामौली ने डिजाइन किया है.
आपको बता दे कि मेकर्स 2 अप्रैल यानी अजय देवगन के जन्मदिन पर उनके किरदार का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज करने जा रहे हैं. जो बेशक फैंस के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं होने जा रही है.
आपको बता दे कि अजय देवगन पिछले कुछ दिन से फेक खबर के चलते चर्चा में आ गए थे. जहां दिल्ली में हुए एक झगड़े में उनके होने की बात कही जा रही थी. लेकिन अजय ने इस मामले पर भी सफाई दी उन्होंने इस वीडियो को गलत बताया है. अजय देवगन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे जैसे दिखने वाला कोई शख्स मुश्किल में पड़ गया था. मेरे पास इससे जुड़े कॉल आ रहे हैं. सिर्फ साफ करना चाहता हूं कि मैंने कही भी यात्रा नहीं की है. मेरे किसी भी विवाद में होने की खबरें पूरी तरह से गलत है. होली मुबारक.