Makar Sankranti 2021: धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने मकर संक्रांति के मौके पर खास अंदाज में फैंस को दी बधाई
दरअसल आज के दिन लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. ऐसे में आम इंसान की तरह बॉलीवुड सितारें भी मकर संक्रांति के त्योहार को मनाते दिखाई दे रहे हैं.
14 जनवरी को पूरे देश में सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व मनाया जा रहा है, जिसे मकर संक्रांति (Makar Sankranti) भी कहा जाता है. इस खास मौके पर तमाम भक्त सूर्य देव की आराधना कर अपने सभी काम को बनाने की कोशिश करेंगे. दरअसल आज के दिन लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. ऐसे में आम इंसान की तरह बॉलीवुड सितारें भी मकर संक्रांति के त्योहार को मनाते दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड की धक धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित भी इस खास पर्व पर सभी को बधाई देती दिखाई दी.
माधुरी दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया पर ग्रीन कलर की साड़ी में फोटो शेयर. जिसमें वो एक भारतीय नारी के परफेक्ट लुक में नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने तमाम चाहनेवालों को लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांत की ढेर सारी शुभकामनाये दी.
माधुरी के अलावा रैपर बादशाह, मनीष पॉल ने भी इस खास दिन पर अपने फैंस को बधाई दी.
मकर संक्रांति के दिन क्यों देने हैं दान
पौराणिक कथाओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन ही देवलोक का दरवाजा खुलता है, और देवताओं का दिन प्रारंभ होता है. इसीलिए इस दिन किया गया दान अन्य दिनों किये गये दान की अपेक्षा कई गुना ज्यादा पुण्यकारी होता है. ज्योतिषियों का भी मानना है कि मकर संक्रांति पर किया गया दान-पुण्य जीवन में सुख समृद्धि लाता है, और कई जन्मों तक इसका पुण्य-लाभ मिलता है. ज्योतिषियों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन हर किसी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार ब्राह्मणों अथवा गरीबों को दान देना चाहिए.