बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की सोशल मीडिया पर असंख्य फैन फॉलोविंग अब जांच के दायरे में आती नजर आ रही है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस बात की ओर ध्यान देते हुए कहा कि कई दफा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स (Fake Social Media Followers) की सुविधा देकर इंटरनेट पर उनकी स्टारडम बनाई जाती है जिसका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल भी किया जाता है.
एएनआई द्वारा शेयर किये गए ट्वीट में अनिल देशमुख ने बयान दिया है कि ऐसी कई सारी पीआर एजेंसी (PR Agency) मौजूद हैं जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स लाकर देती है. ये फॉलोअर्स न सिर्फ पब्लिसिटी बढ़ाने में काम आते हैं लेकिन किसी को ट्रोल करने तथा उनके डाटा चुराने का काम भी करते हैं. इसलिए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) इस मामले की जांच करेगी.
There are many PR agencies which provide fake followers to people including Bollywood celebrities. These followers are not only used in increasing publicity, but also used to troll someone&steal data, so state Police will probe the matter: Anil Deshmukh, Maharashtra Home Minister pic.twitter.com/4JevJofPHG
— ANI (@ANI) July 24, 2020
अनिल देशमुख ने कहा कि बोट्स की मदद से लोगों को और खास करके बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को नकली फॉलोअर्स मुहैया कराए जाते हैं. इसका उपयोग गलत कामों के लिए भी किया जाता है. इसलिए इसकी जांच जरूर की जाएगी.
Home Minister Anil Deshmukh reaction on Social Media Fake Followers & Bots@NCPspeaks @OfficeofUT #BollywoodMafia pic.twitter.com/r10fz1MIUs
— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaidc) July 24, 2020
कुछ ही दिन पहले सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhumi Trivedi) ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि कुछ अवैध एजेंसियां उनका नाम लेकर लोगों को सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोअर्स देने का प्रचार कर रही है. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को सोशल मीडिया के इस फर्जीवाड़े का एक बड़ा लिंक मिला है जिसके बाद अब इसकी सिरे से तहकीकात की जा रही है.