बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फर्जी सोशल मीडिया स्टारडम की होगी जांच, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की सोशल मीडिया पर असंख्य फैन फॉलोविंग अब जांच के दायरे में आती नजर आ रही है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस बात की ओर ध्यान देते हुए कहा कि कई दफा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स (Fake Social Media Followers) की सुविधा देकर इंटरनेट पर उनकी स्टारडम बनाई जाती है जिसका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल भी किया जाता है.

एएनआई द्वारा शेयर किये गए ट्वीट में अनिल देशमुख ने बयान दिया है कि ऐसी कई सारी पीआर एजेंसी (PR Agency) मौजूद हैं जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स लाकर देती है. ये फॉलोअर्स न सिर्फ पब्लिसिटी बढ़ाने में काम आते हैं लेकिन किसी को ट्रोल करने तथा उनके डाटा चुराने का काम भी करते हैं. इसलिए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) इस मामले की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स को लेकर मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ?

अनिल देशमुख ने कहा कि बोट्स की मदद से लोगों को और खास करके बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को नकली फॉलोअर्स मुहैया कराए जाते हैं. इसका उपयोग गलत कामों के लिए भी किया जाता है. इसलिए इसकी जांच जरूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड और पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे हैं माफियों के संबंधों की होगी जांच: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख

कुछ ही दिन पहले सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhumi Trivedi) ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि कुछ अवैध एजेंसियां उनका नाम लेकर लोगों को सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोअर्स देने का प्रचार कर रही है. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को सोशल मीडिया के इस फर्जीवाड़े का एक बड़ा लिंक मिला है जिसके बाद अब इसकी सिरे से तहकीकात की जा रही है.