Maha Shivratri 2021: देवों के देव महादेव का पावन त्योहार महाशिवरात्री इस साल 11 मार्च गुरुवार को मनाया जाएगा. इस शुभ दिन पर लोग सबेरे जल्दी उठकर नव वस्त्र धारण करके मंदिर जाकर भोले बाबा की पूजा अर्चना करते हैं तथा उन्हें भोग चढ़ाते हैं. शंकर भगवान को भोलेनाथ इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि वो भक्तों की श्रद्धा और सेवा से प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल देते हैं. शिव जी के इस फेस्टिवल पर घर-घर उनका पाठ किया जाता है तथा उनकी महिमामंडन करते हुए भजन इत्यादि किये जाते हैं.
बॉलीवुड में भी कई ऐसे गीत बनाए गए हैं जिसमें भगवान शंकर की स्तुति का बखान किया गया है. ये गीत हमें आत्मविश्वास और भक्तिभाव से भर देते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महाशिवरात्री स्पेशल गीत और भजन लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आप भी आपना ये त्योहार और बेहतर बना सकते हैं.
मेरा भोला है भंडारी (Mera Bhola Hai Bhandari)
नमो नमो (Namo Namo)
शिव शंकरा (Shiv Shankara)
शिव कैलाशों के वासी (Shiv Kailshon Ke Vasi)
शिव तांडव स्त्रोत्रम (Shiv Tandav Strotram)
बोलो हर हर हर (Bolo Har Har Har)
इन पावन भक्ति गीतों के साथ अपने महाशिवरात्रि के इस फेस्टिवल को भी मधुर और भक्तिमय बना सकते हैं. इंटरनेट पर इन गीतों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है और ये बेहद हिट भी रहे हैं.