Lockdown: माधुरी दीक्षित ने सकारात्मकता फैलाने के लिए कैंडल डांस किया
माधुरी दीक्षित (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक नया अभियान शुरू किया है जो हैशटैगकैंडलऑफहोप है, इसके माध्यम से वह इस कठिन वक्त में सकारात्मकता और आशा फैलाना चाहती हैं. एक नए टिकटॉक वीडियो में उन्होंने कैंडल(मोमबत्ती) के साथ डांस किया है. हैशटैगकैंडलऑफहोप और हैशटैगव्होलसममीम्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं, जहां सेलिब्रिटी और क्रिएटर्स आशा फैलाने के लिए वीडियो बना रहे हैं और सकारात्मकता फैला रहे हैं.

इसके लिए वह बेहतरीन कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह भी पढ़े: कोविड-19 से लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए माधुरी दीक्षित ने गाया गाना, यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Join me in the #CandleOfHope challenge on Tiktok and together let's spread love, hope & positivity ♥️✨

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

माधुरी के इस पोस्ट को 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर उन्हें सप्पोर्ट करते नजर आ रहे है.

इस बीच माधुरी ने अपनी पहली सिंगल 'कैंडल' के साथ गायन की दुनिया में कदम रखा है. उन्हें आशा है कि उनके प्रशंसकों को यह गाना मजबूत रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा.