Fabulous Lives of Bollywood Wives: निर्देशक मधुर भंडारकर ने करण जौहर पर लगाया फिल्म टाइटल के साथ छेड़छाड़ का आरोप!

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने करण जौहर पर उनकी के टाइटल के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे अवैध रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर करण और धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ अपूर्व मेहता को टैग करते हुए इस बात का आरोप लगाया कि फिल्म 'फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का टाइटल असल में उनकी वेब सीरीज फिल्म के टाइटल से लिया गया है.

करण जौहर और मधुर भंडारकर (Photo Credits: Instagram)

 Fabulous Lives of Bollywood Wives: फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने करण जौहर पर उनकी के टाइटल के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे अवैध रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर करण और धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) के सीईओ अपूर्व मेहता को टैग करते हुए इस बात का आरोप लगाया कि फिल्म 'फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का टाइटल असल में उनकी वेब सीरीज फिल्म के टाइटल से लिया गया है. भंडारकर ने करण और अपूर्व से अग्राह किया कि उनकी फिल्म का नाम लेकर उनका प्रोजेक्ट खराब न करें और उसे बदल दें.

मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर लिखा, "डियर करण जौहर आप और अपूर्व मेहता ने मुझसे मेरी वेब फिल्म 'बॉलीवुड वाइव्स' का टाइटल मांगा था जोकि मैं देने से इनकार कर दिया था क्योंकि मैं पहले इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं. ये नैतिक रूप से गलत है कि आप इसमें छेड़छाड़ करके इसे 'फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' बना दें. प्लीज मेरे प्रोजेक्ट को खराब न करें. मैं आपसे विनंती करता हूं कि इसका टाइटल बदल दें."

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की अपकमिंग स्टार किड हैं संजय कपूर की बेटी शानाया कपूर, क्या इन्हें भी करण जौहर करेंगे लॉन्च?

आपको बता दें कि करण जौहर की धर्मटिक एंटरटेनमेंट ने नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी में फिल्म की घोषणा की है इसमें सेलेब्रिटी वाइव्स सीमा खान (अरबाज खान की पत्नी), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी), नीलम कोठारी सोनी (समीर सोनी की पत्नी) और महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी)- ये सभी नजर आएंगे. शो में दिखाया जाएगा कि किस तरह से ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी महिलाएं कैमरे के पीछे पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करती हैं.

ये फिल्म अमेरिकी टीवी सीरीज 'द रियल हाउस वाइव्स' ऑफ बेवर्ली हिल्स' से प्रेरित बताई जा रही है. इसी फिल्म को लेकर अब मधुर भंडारकर ने करण जौहर और अपूर्व मेहता पर टाइटल चोरी का आरोप लगाया है.

Share Now

\