खुशकिस्मत हूं कि मुझे सशक्त महिला किरदारों वाली फिल्में मिली : रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी (Photo Credits: Instagram)

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर रविवार को अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने सिनेमा की ताकत के बारे में बात की, जिनसे समाज में बदलाव आता है और जिसका लाभ महिलाओं को मिलता है. बॉलीवुड में पिछले 24 साल से सक्रिय रानी का मानना है कि वह कुछ ऐसे फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें महिलाओं के किरदार सशक्त रहे हैं.

रानी कहती हैं, "सिनेमा में समाज में बदलाव लाने का पावर है और कलाकारों में अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों से बात करने और सकारात्मक बदलाव लाने वाली सोच का बीजारोपण करने की शक्ति है. एक कलाकार के तौर पर ऐसी परियोजनाओं का हिस्सा बनने के लिए मैं खुशकिस्मत रही हूं, जिनमें महिलाओं को मुख्य किरदार के रूप में पेश किया गया है और सच कहूं, तो मुझे अभी भी ऐसे ही कामों की तलाश रहती है." यह भी पढ़े: आमिर खान, रानी मुखर्जी और किरण राव ने स्पॉटबॉय अमोस पॉल को दी अंतिम विदाई, देखें Latest Photos 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी वरुण शर्मा निर्देशित 'बंटी और बबली 2' में नजर आएगी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की जोड़ी फिर एक बार देखने मिलेगी. इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी वाघ नजर आएगी.