Close
Search

लखनऊ: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर हुई करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया केस

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर लखनऊ में करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस को मिली शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है.

Close
Search

लखनऊ: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर हुई करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया केस

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर लखनऊ में करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस को मिली शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है.

बॉलीवुड Team Latestly|
लखनऊ: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर हुई करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया केस
शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के नाम पर लखनऊ में करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी (Fraud) का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस को मिली शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj, Lucknow) में पैसों की जालसाजी करने के आरोप में फंसे किरण बाबा नाम के व्यक्ति ने खुदको एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी का एमडी बताकर मिदा सदीप इंटरप्राइजेज के संचालक से इंवेस्टमेंट के नाम पर पैसे ऐंठे. किरण बाबा ने झूठी जानकारी देते हुए कहा कि शिल्पा शेट्टी उनकी कंपनी की ब्रैंड एंबेसडर हैं.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, किरण बाबा ने शिल्पा शेट्टी की फोटो दिखाकर कंपनी का प्रचार किया और पीड़ित से कहा कि एक्ट्रेस खुद उनकी फ्रैंचाइजी को लेकर समय-समय पर मार्गदर्शन करती रहेंगी. इस पर पीड़ित ने भी विश्वास करते हुए पैसे निवेश कर दिए लेकिन बाद में उसे काफी घाटा होने लगा. इसके बाद जब छानबीन की गई तो पता चला कि किरण बाबा ने उनसे ठगी करते हुए उनसे पैसे निवेश कराए थे. फ्रैंचाइजी के नाम पर उनसे काफी पैसे ऐंठे गए थे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: लॉक डाउन की स्थिति में सलमान खान की एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल के साथ हुई धोखाधड़ी, ठगे इतने पैसे

पुलिस ने इस मामले में कंपनी के मालिक किरण बाबा और डायरेक्टर विनय भसीन समेत स्टाफ के खिलाफ हजरतगंज पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया. इस मामले में आईपीसी की धारा 408, 420 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.

हजरतगंज के एसपी अभय मिश्रा ने मीडिया को बताया कि एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के मालिक समेत स्टाफ पर केस दर्ज कर लिया गया है और इसकी आगे की कार्रवाई जारी है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change