फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' ने आज रिलीज के 11 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में मेकर्स ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के दूसरे भाग की घोषणा कर दी है. इस फिल्म का पहला भाग अपनी कहानी और परफॉर्मेंसेस के चलते काफी हिट रहा है. अब मेकर्स एलएसडी 2 को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. 2010 में रिलीज हुई 'लव सेक्स और धोखा' में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा लीड रोल में थे. ये फिल्म उनके करियर की भी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी.
कल्ट मूवीज’ जिसनें 'एएसडी' का निर्माण किया था, उसने आज इस फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा की है. इस फिल्म के लिए एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी 11 साल बाद फिर से एक साथ काम कर रहे हैं और इसमें कोई दोराय नहीं कि यह सबसे प्रतीक्षित कॉलेब्रेशन में से एक है.
View this post on Instagram
फिल्म को लेकर बात करते हुए एकता कपूर ने कहा, “एलएसडी को अपनी दिलचस्प कहानी और इनोवेटिव म्यूजिक के लिए याद किया जाता है. और हमारी सबसे पसंदीदा और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म में से एक के दूसरे भाग की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर दिन और क्या हो सकता है. दिबाकर का क्राफ्ट और स्टोरीटेलिंग का कौशल अतिशयोक्तिपूर्ण है और मैं उनके साथ फिर से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं. हम इस बार फिर से जादू बिखरने के लिए तत्पर हैं और आशा करते हैं कि दर्शक एलएसडी 2 पसंद करेंगे और उतना ही सराहेंगे जितना उन्होंने पहले भाग को किया था. ”
दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित, एलएसडी 2 एकता कपूर की कल्ट मूवीज और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.