List of Hindi Films in Cinemas from 15 October 2020: केंद्र सरकार ने हाल ही में अनलॉक 5.0 की घोषणा करते हुए बताया था कि 15 अक्टूबर से देशभर में सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी. अब सरकार की इस घोषणा के बाद सिनेमा प्रेमियों में खुशी की लहर है और वो एक बार फिर से अपनी मनपसंद फिल्मों का आनंद थिएटर्स में लेने को उत्सुक हैं. अब एक तरफ जहां सिनेमाघर फिर से खुलने जा रहे हैं, बॉलीवुड की चंद फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का प्लान बनाया गया है. हाल ही में घोषणा की गई थी कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक फिल्म को 15 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.
अब फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर उन फिल्मों की जानकारी दी है जिसे सिनेमाघरों में पुनः रिलीज किया जाएगा. इन फिल्मों में अजय देवगन की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर', आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', दिशा पटानी-आदित्य रॉय कपूर की 'मलंग', सुशांत सिंह राजपूत-सारा अली खान की 'केदारनाथ' और तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़' को रिलीज करने का प्लान बनाया गया है.
दर्शक एक बार फिर सिनेमाघरों में इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसी के साथ बताया गया कि आनेवाले हफ्तों में और भी फिल्मों की रिलीज को लेकर घोषणा की जाएगी. केंद्र सरकार की इस योजना से उन सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स ओनर्स को बड़ी राहत मिलेगी जो लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां 31 अक्टूबर 2020 तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके चलते महाराष्ट्र में दर्शकों को थिएटर्स में फिल्में देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.