Let's Smash The Patriarchy: फरहान अख्तर, सोनम कपूर, विद्या बालन सहित कई सेलेब्स ने ऐसे किया रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट
दरअसल ये एक कहावत है. जिसका मतलब है पितृसत्ता को खत्म करना. रिया के टीशर्ट पर लिखा ये कोट लोगों का ध्यान खींचता दिखाई दिया.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में चल रही जांच में आज NCB ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार कर लिया. 3 दिनों की पूछताछ के बाद आज शाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को गिरफ्तार किया. जिसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रिया की जमानत पर सुनवाई की गई. जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए एक्ट्रेस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं. ऐसे में आज की रात रिया को NCB के सेल में बितानी होगी. इन सबके बीच आज रिया जब NCB से पूछताछ के लिए पहुंची तब उनकी टी शर्ट पर कुछ ऐसा लिखा था जिसे देखने के बाद तमाम बॉलीवुड सेलेब्स एक्ट्रेस की सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते दिखाई दिए.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत मामले में चल रहे मीडिया ट्रायल को लेकर काफी सवाल खड़े किये गए. तो वहीं रिया के लिए भी कई आपत्तिजनक शब्द सामने आए हैं. ऐसे में कई सेलेब्स इस मामले रिया के खिलाफ चल रहें मीडिया ट्रायल से खुश नहीं हैं. ऐसे में आज जब रिया NCB के ऑफिस पहुंची तो उनकी टीशर्ट पर लिखा था- ‘Roses Are Red, Violets Are Blue, let’s Smash Patriarchy Me And You’
दरअसल ये एक कहावत है. जिसका मतलब है पितृसत्ता को खत्म करना. रिया के टीशर्ट पर लिखा ये कोट लोगों का ध्यान खींचता दिखाई दिया. तमाम सेलेब्स इसी मैसेज को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते दिखाई दिए.
सोनम कपूर
विद्या बालन
फरहान अख्तर
अनुराग कश्यप
नेहा धूपिया
आपको बता दे कि रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह सहित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं . रिया ने इनपर सुशांत राजपूत के लिए दवाइयों के लिए फर्जी प्रिस्क्रिप्शन लिखवाने का आरोप लगाया है.