Mika Singh का KRK Kutta नाम का गाना देखने के बाद भड़के कमाल आर खान, मानहानि का करेंगे केस
मीका सिंह और कमाल आर खान (Image Credit: YouTube)

मीका सिंह (Mika Singh) और कमाल आर खान (Kamal R Khan) के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में मीका सिंह ने अब एक ऐसा कदम उठाया है जिसे देखने के बाद KRK यानी कमाल आर खान का गुस्सा सातवें आसमान पर है. अब वह मीका के साथ-साथ कई और लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में जुट गए हैं. दरअसल मीका सिंह ने कुछ समय एक वीडियो बनाकर केआरके को अपना कुत्ता कहा था. जिसके बाद उनपर गाना बनाने की बात भी कही थी. जिसे जवाब में कमाल ने उन्हें चैलेंज किया था कि वह इस तरह का कोई डिस उनके खिलाफ लाकर दिखाए. जिसके बाद में मिका KRK कुत्ता नाम का गाना है लांच कर दिया है.

इस गाने के सामने आने के बाद कमाल आर खान बुरी तरह से भड़क गए हैं.उन्होंने ट्वीट करते हुए मिका सिंह के साथ-साथ बिंदु दारा सिंह और म्यूजिक डायरेक्टर शारिब तोशी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा मैंने मीका, सिंह विंदू दारा सिंह और तोशी सबरी के खिलाफ वीडियो बनाने की बजाय अब डिफेमेशन का केस करने का फैसला किया है. अब मैं आप सबको मैं कोर्ट में देख लूंगा.

कमाल आर खान (Image Credit: Twitter)

इससे पहले केआरके ने एक ट्वीट करते हुए इन सभी को धमकी दी थी कि वह भी अब एक वीडियो बनाकर इनको जवाब देंगे. लेकिन अब कमाल आर खान ने कोर्ट जाने का फैसला किया है.

ये है वो गाना

आपको बता दें यह पूरा मामला तब उठा जब सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल आर खान ने सलमान खान की फिल्म राधे को लेकर कई बुरी टिप्पणियां की थी. उन्होंने अपने रिव्यू वीडियो में सलमान खान की फिल्म को बुरी तरह से धोया था. जिसके बाद से ही वह बॉलीवुड के कई सेलेब्स के निशाने पर आ गए.