Mika Singh: गायक मीका सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए बताया है कि उन्होंने कतर की राजधानी दोहा एयरपोर्ट एयरपोर्ट में भारतीय रुपये का इस्तेमाल किया. उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी रेस्तरां या शॉपिंग आउटलेट में भी भारतीय रुपये का इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि उन्होंने भारतीय रुपये को डॉलर की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा दी है.
मीका सिंह ने अपने ट्वीट में कटर एयरपोर्ट में भारतीय रुपये का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने रेस्तरां और शॉपिंग आउटलेट में भी भारतीय रुपये का इस्तेमाल किया है. उन्होंने नरेंद्र मोदी जी को भी धन्यवाद दिया है कि उन्होंने भारतीय रुपये को डॉलर की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा दी है. इससे भारत के लोग अपने देश की मुद्रा का उपयोग दूसरे देशों में भी कर सकते हैं. देखें वीडियो.
I was able to use Indian money. You can even use rupees in any restaurant, or shopping outlet. Isn’t it so wonderful?
A massive thanks to @narendramodi saab for enabling us to use our money like dollars..Salute. pic.twitter.com/yhAWWaeGbq
— King Mika Singh (@MikaSingh) April 12, 2023